पीएम ने 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, जानें रूट-स्टॉपेज – aajkhabar.in

0

नई दिल्‍ली । पीएम मोदी ने आज अयोध्या से दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल तक चलने वाली और मालदा टाउन के रास्ते बेंगलुरु के सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस तक जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई. अमृत भारत एक्सप्रेस 12 स्लीपर क्लास कोच और 8 अनर‍िजर्वर्ड सेकेंड क्‍लास कोच और 2 गार्ड कोच हैं। इसी अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने छह नई वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. इनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बेंगलुरु कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

अमृत भारत एक्सप्रेस का रूट और टाइमिंग

1. पहली अमृत भारत एक्सप्रेस अयोध्या के रास्ते दरभंगा से चलकर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक जाएगी. अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15557 दरभंगा से दिल्ली हर सोमवार और गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे खुलेगी. दिल्ली से वापसी के दौरान यही ट्रेन संख्या 15558 बनकर दोपहर के 12:35 बजे दरभंगा के लिए खुलेगी. दरभंगा से दिल्ली जाने में लगभग 21 घंटा 35 मिनट जबकि वापसी में 20 घंटा 40 मिनट का समय लगेगा।

स्टॉपेज- कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बाघा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या धाम, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ जंक्शन, आनंद विहार

2. दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस मालदा से बेंगलुरु के सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस तक जा रही है. जाने के दौरान इस ट्रेन का नंबर 03414 है. यह मालदा टाउन, न्यू फरक्का, रामपुरहाट जंक्शन, बोलपुर, वर्धमान जंक्शन, खरगपुर, बेलदा, बालासोर, सोरो, भदरक, कटक, भुवनेश्वर, खुदरा रोड, ब्राह्मपुर, श्रीकाकुलम रोड, विशाखापत्तनम, तूनी, समालकोट, राजमुंद्री, एलुरु, विजयवाड़ा, तेनाली चीराला, ओंगोल, नेल्लोर, गुडुर, रेनीगुनता जं., कटपडी, जोलारपेटी और एसएमवीटी बेंगालुरु. मालदा से यह ट्रेन दिन के 11 बजे खुलेगी।

6 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

प्रधानमंत्री मोदी ने 6 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. एक वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने अयोध्या से हरी झंडी दिखाई जो यहीं से चलकर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक जाएगी. बाकी ट्रेनों को पीएम मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाईं. ये निम्न रूटों पर चलेंगी- श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बेंगलुरु कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *