श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा सडक हादसा, पर्यटकों की कैब खाई में गिरने से 5 की मौत
लेह। श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर्यटकों के एक दल को ले जा रही कैब (जेके 04सी/5801)मंगलवार बर्फ पर फिसलकर खाई में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मरने वालों में कैब का चालक भी शामिल है। ये सभी पर्यटक केरल के पलक्कड़ जिले के रहने वाले हैं। घायलों को सोनमर्ग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि गांदरबल जिले में जोजिला दर्रे के पास एक मोड़ पर पर्यटकों को ले जा रही कैब बर्फ पर फिसल गई। एक मोड़ पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। दुर्घटना के तुरंत बाद दो शव बरामद कर लिए गए, जबकि बचाव दल को अन्य तीन शवों का पता लगाने के लिए बर्फ से ढके इलाके में कई घंटों तक खोजबीन करनी पड़ी।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान केरल के पल्लकड़ इलाके के रहने वाले सुदेश, अनिल, राहुल, विग्नेश और गांदरबल निवासी उनके ड्राइवर एजाज अहमद के रूप में की गई है।