वैश्‍विक स्‍तर पर हुआ कच्चा तेल सस्ता,पेट्रोल और डीजल में कोई बदलाव नहीं

0

नई ‎दिल्ली । कच्चे तेल में जोरदार तेजी आने के बाद अब गिरावट देखी जा रही है। डब्ल्सूटीआई क्रूड फिलहाल 82.81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, जबकि ब्रेंट क्रूड 84.43 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। क्रूड में गिरावट और तेजी से पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रभावित होती हैं। इस बीच इंडियन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने र‎विवार के लिए ईंधन की कीमतें निर्धारित कर दी हैं। हालांकि कच्चे तेल में गिरावट आने के बाद भी पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है, इसलिए देशभर में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।

 

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 97.28 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर, उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 96.53 रुपए और डीजल 89.71 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

 

मध्य प्रदेश में 108.67 रुपए और डीजल 93.93 रुपए प्रति लीटर हो गया है। बिहार में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर हो गया है। राजस्थान में पेट्रोल 108.48 रुपए और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर हो गया है। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 102.45 रुपए और डीजल 95.44 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *