वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेतों की वजह से बाजार में आई मजबूती, सेंसेक्स 66 हजार के पार
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार ने तेजी के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स 125.35 अंक की बढ़त के साथ 66,244.04 पर और निफ्टी 28.40 अंक की तेजी के साथ 19,744.90 पर कारोबार कर रहा था। लगभग 1,502 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। 489 शेयरों में गिरावट पर कारोबार हो रहा है। वहीं 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। प्री-ओपनिंग में बाजार में मजबूती देखने को मिली है।
सेंसेक्स 506.64 अंक की बढ़त के साथ 66,625.33 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 94.45 अंक की बढ़त के साथ 19800 के ऊपर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार में बुधवार को बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से उबरने के बाद 66 हजार के पार बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, कारोबार के आखिरी एक घंटे में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला और सेंसेक्स 173.22 अंक चढ़कर 66,118.69 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 50 भी पॉजिटिव रुख के साथ बंद हुआ। निफ़्टी गिरावट के साथ 19,637.05 अंक पर खुला और ट्रेडिंग के दौरान 19,554 अंक के निचले स्तर तक गया। अंत में यह 51.75 अंक चढ़कर 19,716.45 पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला कारोबार है।