मप्र विस चुनावः 44 जिलों में हुई ईवीएम-वीवीपीएटी के प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया

0

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत प्रदेश के 44 जिलों में सोमवार को 63 हजार 410 बैलेट यूनिट, 63 हजार 410 कंट्रोल यूनिट और 68 हजार 703 वीवीपीएटी के प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया विधिवत संपन्न हुई। यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी।

उन्होंने बताया कि रैंडमाइजेशन के बाद ईवीएम-वीवीपीएटी को संबंधित जिलों को विधानसभा क्षेत्रवार रिटर्निंग अधिकारी को आवंटित कर दी गई। रिटर्निंग अधिकारी आवंटित मशीनों को स्कैन कर स्ट्रांग रूम में रखेंगे। जिला मुख्यालयों में हुए रेंडमाईजेशन के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि ग्वालियर एवं चंबल संभाग में सोमवार को निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा बैठक होने के कारण दोनों संभाग में आने वाले जिलों में रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया मंगलवार, 17 अक्टूबर को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *