भारतीय वायुसेना ने मप्र सरकार को भेंट किया लड़ाकू विमान तेजस का मॉडल

0


-एयर मार्शल पांडे से विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने स्वीकार की भेंट

भोपाल (Bhopal)। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एयर मार्शल (Air Marshal) (एओसी-इन-सी अनुरक्षण कमान) विभाष पांडे (Vibhash Pandey) ने गुरुवार को विधानसभा भवन में प्रदेश सरकार (state government) को स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस (Indigenous Light Combat Aircraft (LCA) Tejas) का 1:3 स्केल मॉडल उपहार स्वरूप भेंट किया। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने प्रदेश सरकार की ओर से तेजस के मॉडल को स्वीकार किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने कहा कि पूरे देश को वायुसेना पर गर्व है। मध्यप्रदेश सरकार वायुसेना द्वारा दिये गये उपहार को वर्ष-2023 में वायुसेना द्वारा आगामी 30 सितम्बर को भोपाल में की जा रही फ्लाय पास्ट के स्मृति-चिन्ह के रूप में सदैव सहेज कर रखेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *