भारतीय रुपए में आई तेजी, डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे बढ़कर 83.20 के स्तर पर

0

मुंबई । अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को रुपये की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे बढ़कर 83.20 के स्तर पर खुला। वहीं गत दिवस डॉलर के मुकाबले रुपया 83.25 के स्तर पर बंद हुआ। रुपये का उच्च स्तर 83.25 जबकि निचला स्तर 83.20 पर था। वहीं डॉलर इंडेक्स 105.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर का उच्च स्तर 105.82 पर नजर आ रहा है जबकि निचला स्तर 105.66 पर नजर आ रहा है। वहीं मध्य पूर्व में तनाव के बाद भी कच्चे तेल का दाम कुछ कम हुए हैं। ब्रेंट क्रूड 88 डॉलर के पार का भाव जबकि डब्ल्यूटीआई भी 86 डॉलर के ऊपर बना हुआ है। बॉन्ड यील्ड में दबाव से भी बाजार में बढ़त रही।

इसके साथ ही घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भी तेजी बनी रही। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही लिवाली को बल मिला जिससे तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 343.12 अंक करीब 0.52 फीसदी बढ़कर 66,422.48 पर कामकाज कर रहा था जबकि पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 100.15 अंक तकरीबन 0.51 फीसदी ऊपर आकर 19790 के स्तर पर कामकाज कर रहा था। आज सुबह प्री-ओपनिंग में बाजार में तेजी रही।

सेंसेक्स 257.12 अंक करीब 0.39 फीसदी ऊपर आकर 66,325.42 के स्तर पर वहीं निफ्टी 95.85 अंक तकरीबन 0.49 फीसदी ऊपर आकर 19785.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले गत दिवस भी बाजार तेजी के साथ ही बंद हुआ था। इसके अलाव मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई थी। वहीं आज सुबह गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ ही 19,785 पर खुला था।

आर्थ‍िक विश्‍लेषकों के अनुसार अमेरिकी शेयर बाजार फेडरल रिजर्व से मिले सकारात्मक संकेतों से भी घरेलू बाजार को सहारा मिला। गत दिवस भी यूरोपीय बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे। एफटीएसई 100, सीएसी और डीएएक्स प्रत्येक में लगभग 2 फीसदी की बढ़त रही। कोस्पी लगभग 2 फीसदी उछला और ताइवान बाजार में 1.2 फीसदी तेजी रही। निक्केई आज 0.3 फीसदी बढ़ा। वहीं इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के बाद भी ब्रेंट क्रूड ऑयल 88 डॉलर के स्तर के आसपास बना रहा।

इसी तरह से यदि घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को देखें तो इसमें खासा बदलाव आया है। कुछ जगहों पर दाम बढ़े हैं जबकि कुछ स्थानों पर कम हुए हैं। हरियाणा में जहां पेट्रोल के दाम बढ़े हैं, वहीं राजस्थान, महाराष्ट्र में इसकी कीमतें घटीं हैं। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें सपाट बनी हुई हैं। डबल्यूटीआई क्रूड (कच्चा तेल) सुबह 86.23 डॉलर प्रति बैरल पर बिका जबकि ब्रेंट क्रू़ड 87.97 डॉलर प्रति बैरल पर था।

महाराष्ट्र में पेट्रोल 57 पैसे और डीजल 55 पैसे सस्ता होकर बिक रहा है। इसके अलावा राजस्थान में भी पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 27 पैसे सस्ता हो गया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में पेट्रोल के दाम 48 और डीजल के 45 पैसे कम हुए हैं। दूसरी ओर हरियाणा में पेट्रोल और डीजल 28 पैसे महंगा हुआ है। वहीं झारखण्ड व उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली बढ़त रही। गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चारों महानगरों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.34 रुपये प्रति लीटर पर है। वहीं नोएडा में पेट्रोल 96.64 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *