आरबीआई ने मुनीश कपूर को नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया

0

नई दिल्ली (New Delhi)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India – RBI) ने मुनीश कपूर (Munish Kapoor ) को कार्यकारी निदेशक नियुक्त (appointedExecutive Director) किया है। उनकी नियुक्ति तीन अक्टूबर से प्रभावी हो गई है।

रिजर्व बैंक ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि मुनीश कपूर को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। आरबीआई के मुताबिक कपूर आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग का कामकाज देखेंगे। कार्यकारी निदेशक के तौर पर उनकी नियुक्ति नियुक्ति तीन अक्टूबर, 2023 से प्रभावी है।

उल्लेखनीय है कि मुनीश कपूर पिछले 30 साल से रिजर्व बैंक से जुड़े हैं। मुनीश कपूर के पास अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री है। वह एसोसिएशन ऑफ इंडियन बैंकर्स के प्रमाणित एसोसिएट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *