परिवहन सचिव के साथ चेंबर पदाधिकारियों ने की मुलाकात, एक्सपो में रोड टैक्स होली डे की मांग की

0
RANCHI: राज्य में ऑटो एक्सपो के आयोजन के लिए आज झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने परिवहन सचिव कृपानंद झा से प्रोजेक्ट भवन में मुलाकात कर, एक्सपो में रोड टैक्स होलीडे की मांग की।
छत्तीसगढ़ में संपन्न हुए एक्सपो का हवाला देते हुए बताया गया कि एक्सपो के आयोजन से झारखण्ड सरकार के राजस्व में अतिरिक्त वृद्धि होगी, साथ ही इससे जीएसटी के मद में भी सरकार को अप्रत्याशित फायदा होगा।
 विभागीय सचिव ने चैंबर के प्रस्ताव की समीक्षा कर, उपयुक्त कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।
प्रतिनिधिमण्डल ने ऑटोमोबाइल डिलर्स के ट्रेड सर्टिफिकेट के रिन्यूअल अवधि को 1 वर्ष से बढाकर 5 वर्ष करने को भी जरूरी बताया।
 साथ ही नंबर सीरीज खत्म होने के बाद जल्द सीरीज की उपलब्धता नहीं होने के कारण होनेवाली परेशानी भी बताई।
 कहा गया कि सीरीज खत्म होने के बाद बीच में गैप हो जाता है जिस कारण गाडियों का निबंधन रूक जाता है।
 नंबर सीरीज स्वतः और नियमित रूप से चेंज हो जाय, इस हेतु विभागीय सचिव ने कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।
विभागीय सचिव ने चैंबर से झारखण्ड में आटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन, ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल और रजिस्टर्ड व्हिकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी की सुविधा विकसित करने हेतु निवेशकों को आगे लाने में सहयोग का आग्रह किया।
चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने आग्रह किया कि झारखण्ड में निबंधित कमर्शियल वाहन, टेम्पो, हाइवा इत्यादि राज्य में किसी भी ऑटोमेटेड टेस्टिंग सेंटर से अथवा किसी भी जिले के एमवीआई से दुरूस्ती प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकें, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए।
 उन्होंने वर्षों पुराने बकाया कर और फाइन की राशि के एकमुश्त प्राप्ति हेतु विभाग द्वारा कर समाधान सुविधा योजना लाने की बात भी कही, जिसपर विभागीय सचिव ने सकारात्मक कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।
प्रतिनिधिमण्डल में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा,
महासचिव डॉ0 अभिषेक रामाधीन, सह सचिव रोहित पोद्दार, ऑटोमोबाइल उप समिति चेयरमेन अमर साबू और अभिषेक सिंह उपस्थित थे।
चैंबर की वेबसाईट लांचिंग 19 अगस्त को

फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज की वेबसाईट की लांचिंग शनिवार,  19 अगस्त को की जायेगी।

 सांसद (राज्यसभा) श्रीमती महुआ माजी के द्वारा दोपहर 2 बजे चैंबर भवन में वेबसाइट की लांचिंग की जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुए चैंबर के आईटी कमिटी के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने कहा कि वेबसाइट के माध्यम से चैंबर और व्यापारियों के बीच कम्युनिकेशन बढेगा तथा सदस्यों की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से संभव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *