भोजन (फूड) वही जो शांति, खुशी और नये आइडियाज दे : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू

0

राजधानी के लालपुर स्थित ले डिजायर टावर में वो बेंगाली लेडी रेस्ट्रो का उद्घाटन

RANCHI: आज राजधानी के लालपुर स्थित ले डिजायर टावर के पांचवे तल्ले पर वो बेंगाली लेडी रेस्ट्रो का उद्घाटन किया गया।

डिफरेंट फूड विथ आइडियाज, टेस्टी चॉइस विथ डिस्कशन पॉइंट, कम टुगेदर फॉर हेल्दी रिलेशन, ग्रेट फूड विथ ग्रैंड विज़न, स्मूथ रिलेशन विथ न्यू कांसेप्ट, इंडियन फ़ूड विथ देशी आइडियाज जैसी थीम को आधार बनाकर प्रारंभ यह वो बेंगाली लेडी रेस्ट्रो, राजधानी में अपनी तरह का अनोखा है।

इसका उद्घाटन करते हुए भाजपा नेता एवं अधिवक्ता डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि वो बेंगाली लेडी रेस्ट्रो वास्तव में, राजधानी में अपनी तरह का अनोखा है जो रांची में रेस्टोरेंट संस्कृति को बिल्कुल नया आयाम देगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई जैसे मेट्रो में भी ऐसे रेस्टोरेंट का भाव है जहां लोग आकर निश्चिंतता के साथ न केवल स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन करें बल्कि आपस में बातचीत कर अपने रिश्तों को एक नया आयाम दें साथ ही वहाँ का वातावरण भी वैसा जो लोगों को नये-नये आइडियाज आयें क्योंकि वर्तमान समय में शारीरिक परिश्रम की बजाय महत्व मानसिक क्षमता और नये विचारों का है।

इस अवसर पर बोलते हुए मिसेज़ इंडिया एवं गोवा से आयी सेफ श्रीमती अजंता वर्मन ने कहा कि प्रत्येक रविवार को फ़ूड विथ सेफ कांसेप्ट पर सर्विस दी जायेगी जिसमें मास्टर क्लास के तहत अपनी संस्कृति के विलुप्त होती फ़ूड्स पर विशेष जानकारी एवं मार्गदर्शन दिया जायेगा।

उद्घाटन समारोह में राजधानी के अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *