एक्सिस बैंक ने रांची में खोला अपना‌ नया क्षेत्रीय कार्यालय 

0

पूरे भारत में अब एक्सिस बैंक की कुल 9 क्षेत्रीय कार्यालय हो गए 

RANCHI: निजी बैंकिंग क्षेत्र में भारत के सबसे विशाल व सबसे प्रतिष्ठित बैंक के रूप में अपनी पहचान रखने वाले एक्सिस बैंक ने झारखंड के शहर रांची में अपने क्षेत्रीय कार्यालय का आज उद्घाटन किया।

रांची के इस नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ अमिताभ चौधरी के हाथों किया गया।

इस मौके पर बैंक के प्रतिनिधि के तौर पर बैंकिंग ब्रांच की प्रेसिडेंट श्रीमती अर्णिका दीक्षित, रीजनल बैंक ब्रांचिंग प्रमुख (ईस्ट 1) सौरभ दत्ता और झारखंड के सर्किल प्रमुख आकाश कुमार जैसे अफ़सर भी मौजूद थे।

रांची में स्थापित नया क्षेत्रीय कार्यालय झारखंड, बिहार, ओड़िशा और छत्तीसगढ़ में स्थित बैंक की 550 से अधिक शाखाओं के कामकाम की निगरानी करेगा।

इस रणनीतिक क़दम से एक्सिस बैंक को अपने विस्तृत आर्थिक उत्पादों को विविध प्रकार के ग्राहकों तक बेहतर ढंग से पहुंचाने में सहायता मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में झारखंड में एक्सिस बैंक की 85 शाखाएं और 186 एटीएम हैं जिनमें से 18 शाखाएं और 39 एटीएम केवल रांची में ही हैं।

देश भर में बैंक की कुल शाखाओं में से 50% शाखाएं शहरों में, 39% शाखाएं अर्ध-शहरी इलाकों में तो वहीं 11% शाखाएं ग्रामीण इलाकों में स्थित हैं।

बैंक की हमेशा से कोशिश रही है कि वे अनूठे ढंग से लोगों को आर्थिक सहायता मुहैया कराए और अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में अपनी विशेष मौजूदगी दर्ज़ कराए।
एक्सिस बैंक हमेशा से सर्व समावेशी तरीके से आर्थिक सेवाएं मुहैया कराने की नीति पर काम करता रहा है।

ऐसे में बैंक की ओर से अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में ग्राहकों को उत्तम सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 42 भारत बैंकिंग शाखाओं की शुरुआत की गई है और ग्रामीण स्तर पर 1600 उद्योजकों (VLEs) को नियुक्त किया गया है।

इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ अमिताभ चौधरी ने कहा, “रांची में बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया जाना हमारी बैंकिंग के सफ़र का एक बेहद अहम पड़ाव है।

देश के पूर्वी क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को विस्तार देना‌ झारखंड के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो राज्य के विकास में हमारे एक स्थायी साझेदार होने का भी सबूत है।

ज़मीनी स्तर पर हमारी उपस्थिति और डिजिटल‌ रूप में हमारी स्थापित विशेषज्ञता ग्राहकों को समर्पण भाव व उत्कृष्टता के साथ प्रदान की जाने वाली सेवाओं व सुविधाओं का अनूठा संगम है।

हमारे द्वारा डिजिटल क्षेत्र में किये जा रहे नित नये प्रयोग और ग्राहक केंद्रित सेवाएं इस बात का सबूत हैं कि हम सर्वप्रथम ग्राहकों की सुविधाओं के बारे में सोचते हैं।

रांची में क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना के ज़रिए अपने नियमित ग्राहकों व हमारी द्वारा दी जा रही सेवाओं को हासिल करने वाले समुदायों के और अधिक करीब जाने का हमारा अनूठा प्रयास है।

इसके माध्यम से हम अपने ग्राहकों को एक बार फिर से याद दिलाना चाहते हैं हम उनके उत्कृष्ट व विश्वसनीय आर्थिक साझेदार हैं ।”
भविष्य की ओर देख रहे एक्सिस बैंक नायाब तरीके से बैंकिंग से जुड़ीं उत्तम सेवाएं देने के अपने मिशन के प्रति पूरी तरह से दृढ़ संकल्प है।

यही वजह है कि एक्सिस बैंक की गिनती देश के सर्वोत्तम व प्रतिष्ठित बैंकों में की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *