टाटा के IPO की धमाकेदार एंट्री, लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों के पैसे हुए डबल\

0

]

नई दिल्ली । टाटा ग्रुप के मोस्ट अवेटेड टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आज गुरुवार 30 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई है। बीएसई पर टाटा ग्रुप का यह शेयर 140% प्रीमियम के साथ 1199.95 रुपये पर लिस्ट हुआ। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 140% प्रीमियम के साथ 1,200 रुपये पर हुई। लिस्टिंग के कुछ देर बाद ही बीएसई पर यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीबन 180% चढ़कर 1398 रुपये पर पहुंच गए। बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ का प्राइस बैंड 475-500 रुपये तय किया गया था। इस हिसाब से लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हो गया। बता दें कि 18 साल बाद टाटा ग्रुप की किसी कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई है। इससे पहले 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों की लिस्टिंग हुई थी।

निवेशकों से मिला था जबरदस्त रिस्पांस
आपको बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पांस मिला था। IPO को तीसरे दिन 69.4 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसे रिकॉर्ड 73.6 लाख एप्लीकेशन मिले थे। बता दें कि IPO 22 नवंबर से खुलकर 24 नवंबर को बंद हुआ था। कंपनी ने 3042 करोड़ रुपये जुटाने लिए IPO लॉन्च किया था।

क्या है डिटेल
टाटा टेक का आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर और निवेशकों द्वारा 6.09 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) है। ओएफएस में 60,850,278 शेयर शामिल हैं, जिसमें प्रमोटर टाटा मोटर्स लिमिटेड द्वारा 46,275,000 शेयरों तक की बिक्री, निवेशक अल्फा टीसी होल्डिंग्स द्वारा 9,716,853 शेयरों और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड द्वारा 4,858,425 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed