शेयर बाजार की तेजी के साथ शुरुआत हुई

0

]

नई दिल्ली। वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से मंगलवार के कारोबारी ‎दिन भारतीय शेयर बाजार की तेजी के साथ शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स करीब 250 से अधिक अंक ऊपर चढ़कर 65,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी भी 80 से ज्यादा अंकों की उछाल के साथ 19800 के आसपास कारोबार कर रहा था। बाजार की चौतरफा तेजी में मेटल, आईटी और बैंकिंग सेक्टर सपोर्ट कर रहे। निफ्टी में हिंडाल्को 2 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप गेनर है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 139.58 अंक की गिरावट के साथ 65,655.15 के लेवल पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 37.80 अंकों की गिरावट के साथ 19,694.00 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी मिड कैप 100, बीएसई स्मॉल कैप और निफ्टी आईटी में मामूली तेजी दर्ज की गई। वहीं एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंग सेंग 1.3 प्रतिशत चढ़ा। कोस्पी और ताइवान प्रत्येक में लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त हुई। चीन का शंघाई सूचकांक 0.5 प्रतिशत ऊपर था। हालांकि, जापान का निक्केई 0.2 प्रतिशत नीचे था। व्यक्तिगत शेयरों में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर फोकस में रहेंगे क्योंकि कंपनी का लक्ष्य अपनी पहली बांड बिक्री के माध्यम से 5,000–10,000 करोड़ रुपये जुटाने का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *