मुकेश अंबानी की Reliance ने कराई शेयरहोल्डर्स की मौज, 5 दिन में 26000 करोड़ की कमाई…

0

]

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने शेयरहोल्डर्स को जबरदस्त कमाई कराई है. बीते सप्ताह शेयर मार्केट (Share Market) में सोमवार से शुक्रवार तक 5 दिन के कारोबार में रिलायंस निवेशकों (Reliance Investors) ने 26,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की दौलत बनाई.

टॉप-10 में से 4 कंपनियों की मार्केट वैल्यू बढ़ी
देश की टॉप-10 कंपनियों (Top-10 Companies) में से छह कंपनियों की मार्केट वैल्यू में गिरावट देखने को मिली, जबकि 4 कंपनियों ने अपने मार्केट कैप (Market Cap) में मोटी रकम जोड़ी. इस मामले में मुकेश अंबानी की देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) सबसे आगे रही. इसके बाद कमाई कराने वाली कंपनियों की लिस्ट में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) शामिल रही.

Reliance के निवेशकों की रही मौज
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Reliance MCap) बीते हफ्ते बढ़कर 16,19,907.39 करोड़ रुपये हो गया. इससे पिछले सप्ताह के हिसाब से तुलना करें तो इसमें 26,014.36 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. दूसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप (HDFC MCap) 20,490.9 करोड़ रुपये बढ़कर 11,62,706.71 करोड़ रुपये हो गया. भारती एयरटेल के इन्वेस्टर्स ने इस अवधि में 14,135.21 करोड़ रुपये की कमाई की और कंपनी का मार्केट कैप (Bharti Airtel MCap) बढ़कर 5,46,720.84 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप (ICICI Bank Market Cap) में 5,030.88 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और ये 6,51,285.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Tata की कंपनी को बड़ा घाटा
बीते सप्ताह अपने निवेशकों की गाढ़ी कमाई डुबोने वाली कंपनियों की लिस्ट में देश की सबसे बड़ी आई कंपनी टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज रही. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन (TCS Market Cap) 16,484.03 करोड़ रुपये घटकर 12,65,153.60 करोड़ रुपये रह गया. वहीं बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का मार्केट कैप 12,202.87 करोड़ रुपये गिरकर 4,33,966.53 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का 3,406.91 करोड़ रुपये गिरकर 5,90,910.45 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 2,543.51 करोड़ रुपये घटकर 5,00,046.01 करोड़ रुपये पर आ गया.

इसके अलावा आईटीसी की बाजार हैसियत (ITC Market Value) 1,808.36 करोड़ रुपये कम होकर 5,46,000.07 करोड़ रुपये और इंफोसिस का मार्केट कैप (Infosys MCap) 290.53 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ घटकर 5,96,391.22 करोड़ रुपये रह गया.

रिलायंस इंडस्ट्रीज नंबर-1 पर काबिज
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में बीते सप्ताह 175.31 अंक यानी 0.26 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. वहीं मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से देखें तो इस बार भी Mukesh Ambani की रिलायंस इंडस्ट्रीज Top-10 Firms की लिस्ट में पहले पायदान पर काबिज रही. इसके बाद मार्केट वैल्यू के मामले में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *