भारत में फिर आया पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव

0

]

मुंबई । घरेलू बाजार में बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल (क्रूड) हालांकि 90 डॉलर के करीब बना हुआ है। आज सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.17 फीसदी बढ़कर 89.38 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गयीं। वहीं, ब्रेंट क्रू़ड भी 0.09 फीसदी ऊपर आकर 91 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नजर डालें तो छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल 60 पैसे और डीजल 59 पैसे महंगा हुआ है। वहीं महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल की कीमतें करीब 1 रुपये बढ़ गयी हैं। पेट्रोल 96 पैसे और डीजल 93 पैसे महंगा हुआ है। इसके अलावा पंजाब, गोवा, जम्मू-कश्मीर व केरल में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल आया है। दूसरी ओर मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीममें 30 पैसे और डीजल 28 पैसे कम हुई हैं।

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 20 पैसे कम हुई हैं। नोएडा में पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 89.94 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

चारों महानगरों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *