देश का औद्योगिक उत्पादन अगस्त महीने में 10.3 फीसदी बढ़ा

0

]

नई दिल्ली (New Delhi)। औद्योगिक उत्पादन (Industrial Production) में शानदार तेजी दर्ज हुई है। देश का औद्योगिक उत्पादन (Country industrial production) सालाना आधार पर अगस्त में 10.3 फीसदी बढ़ा (Increased by 10.3 percent) है। विनिर्माण और खनन क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से यह बढ़ोतरी दर्ज हुई है। ये वृद्धि पिछले 14 महीनों में सबसे अधिक है।

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) ने गुरुवार को जारी आंकड़ों में बताया औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) पर आधारित औद्योगिक उत्पादन अगस्त में 10.3 फीसदी बढ़ा है। पिछले साल की समान अवधि में यह 0.7 फीसदी घटा था। एनएसओ के मुताबिक औद्योगिक उत्पादन की हालिया वृद्धि दर पिछले 14 महीनों में सबसे अधिक है।

एनएसओ के मुताबिक विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में अगस्त में 9.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है। अगस्त महीने में खनन उत्पादन 12.3 फीसदी बढ़ा। वहीं, बिजली उत्पादन में 15.3 फीसदी की वृद्धि हुई है। आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-अगस्त के दौरान आईआईपी में सालाना आधार पर 6.1 फीसदी की वृद्धि हुई। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में इसमें 7.7 फीसदी की वृद्धि हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed