इन 16 दिनों तक करे ये उपाय मिलेगी पितृ दोष से मुक्ति और आशीर्वाद
नई दिल्ली। Pitru Paksha Ke Upay- इस साल लगभग 16 दिनों तक पितृ पक्ष मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं में पितृपक्ष का काफी महत्व माना जाता है। पितृपक्ष का दिन पितरों को समर्पित है। इन दिनों विशेष तौर पर पितरों को तर्पण दिया जाता है। ऐसी मान्यता है कि अगर आपके पितृ खुश रहते हैं तो वे परिवार को अपना आशीर्वाद देकर जाते हैं। वहीं, ज्योतिष विद्या में पितरों को खुश करने के कई उपाय बताए गए हैं। इसलिए पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए पितृपक्ष के दौरान इन पेड़ों की पूजा अवश्य करनी चाहिए।
पीपल का पेड़- ऐसा माना जाता है कि पीपल के पेड़ में पितरों का वास होता है। इसलिए पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे दीपक प्रज्वलित करें। अपने वंश को आगे बढ़ाने के लिए पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं।
बेल पत्र- अपने पूर्वजों या पितरों की आत्मा की शांति के लिए पितृपक्ष के दौरान बेलपत्र में जल चढ़ाएं और इस पेड़ की पूजा करें। पितृपक्ष में बेलपत्र का पौधा लगाना भी बेहद शुभ माना जाता है। इसलिए पितृपक्ष के दौरान पानी में गंगाजल मिलाकर बेलपत्र के पेड़ में जल चढ़ाएं।
बरगद का पेड़- पितृपक्ष के दौरान बरगद के पेड़ में जल चढ़ाना भी बेहद शुभ माना जाता है। इसलिए अपने परिवार में आ रही आर्थिक दिक्कतों को दूर करने और अपने पूर्वजों का आशीर्वाद पाने के लिए बरगद के पेड़ में जल में काला तिल मिलाकर चढ़ाएं।
इन पेड़ों की पूजा के साथ ही पितृपक्ष के दौरान आपको अपने पितरों का तर्पण करना चाहिए। पितृ पक्ष में ब्राह्मणों को भोजन कराने का भी विशेष महत्व माना जाता है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।