इंडियन प्रीमियर लीग का ऑक्शन शुरू, एरेना पहुंचे अधिकारी, कोच और मालिक
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र (आईपीएल 2024) के लिए मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी होगी। एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, आईपीएल मिनी ऑक्शन के लिए कुल 1166 प्लेयर्स ने अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 333 नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। कई टीमों के पास 30-30 करोड़ रुपये से ज्यादा का पर्स है। ऐसे में कुछ बड़ी नीलामी देखने को मिल सकती है। हो सकता है कि इस बार कोई खिलाड़ी 20 करोड़ का मार्क हासिल कर ले। आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन हैं, जो साढ़े 18 करोड़ में बिके थे।इसमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं। 116 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं, जबकि 215 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं। दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों के भी हैं। इस नीलामी के जरिए 10 टीमों में कुल 77 खिलाड़ियों को लिया जाएगा। 30 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं।
बल्लेबाजों के पहले सेट में ट्रेविस हेड, हैरी ब्रूक, मनीष पांडे और रॉवमैन पॉवेल जैसे खिलाड़ी होंगे।
ऑक्शन टेबल पर बैठने के लिए मालिक, सपोर्ट स्टाफ के सदस्य और अधिकारी एरेना में पहुंच रहे हैं। ऑक्शन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा भी पहुंच गई हैं। ऋषभ पंत भी दिल्ली कैपिटल्स के टेबल पर नजर आएंगे। इससे पहले उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के कोच जस्टिन लैंगर से मुलाकात की।
ऑक्शन से ठीक पहले 3 खिलाड़ियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। इनमें इंग्लैंड का एक और बांग्लादेश के 2 क्रिकेटर्स शामिल हैं।
टूर्नामेंट के ऑक्शन की कवरेज शुरू हो गई है। एक बजे से ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू होगी, लेकिन इससे पहले आईपीएल के चेयरमैन समेत बीसीसीआई के अधिकारियों की स्पीच भी सुनने को मिलेगी।
आईपीएल के इतिहास पहली बार कोई महिला ऑक्शन आयोजित करेगी, जबकि पहली बार विदेश में ऑक्शन आयोजित होगा। इसके अलावा टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिलेगा, जब दर्शकों को ऑक्शन देखने को मिलेगा।
ऑक्शन से पहले कुछ बड़े ट्रेड हमें देखने को मिले हैं। हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा है, जबकि कैमरोन ग्रीन को उन्होंने आरसीबी को सौंप दिया है। ऐसा ही कुछ धमाका ऑक्शन में भी देखने को मिल सकता है। BCCI ने ऑक्शन के लिए कमर कस ली है। कोका-कोला एरेना में ऑक्शन आयोजित होगा। पहली बार विदेशी सरजमीं पर ऑक्शन होना है।
नीलामी एक बजे से शुरू होगी। सभी 10 टीमों के मालिक और प्रतिनिधि टेबल पर होंगे। इसका टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जियोसिनेमा पर लॉग इन कर सकते हैं।
इस बार के आईपीएल ऑक्शन में किसी एक खिलाड़ी को 20 करोड़ रुपये तक मिल सकते हैं।
आईपीएल 2024 के ऑक्शन में शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी होंगे, जिनकी उम्र 39 साल है, जबकि सबसे युवा क्वेना मफाका होंगे, जिनकी उम्र 17 साल है। ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट के लिए क्लिक करें
आईपीएल के इस साल के ऑक्शन में जिन 10 खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा रकम मिल सकती है, उनके नाम आर अश्विन ने बताए हैं।
आईपीएल 2024 के मॉक ऑक्शन में किस खिलाड़ी को कितने रुपये मिले? पैट कमिंस को किसने खरीदा और शार्दुल ठाकुर पर कितने करोड़ रुपये की मॉक बोली लगी। ये जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। भारत के अलावा किन देशों के खिलाड़ी आईपीएल के पूरे सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे, इसके बारे में भी बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को जानकारी दे दी है।
IPL में पहली बार कोई महिला ऑक्शन कराती नजर आएगी।
आईपीएल की छोटी नीलामी भारत के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के कम विकल्प के कारण काफी दिलचस्प होगी। यह छोटी नीलामी है। इसके बाद अगले साल बड़ी नीलामी होगी, जिसमें आईपीएल 2025 के लिए टीमें बनेंगी। 333 खिलाड़ियों को 19 अलग-अलग सेट में बांटा गया है, जिसमें बल्लेबाज़, ऑलराउंडर, तेज गेंदबाज, स्पिनर, विकेटकीपर के सेट और कैप्ड व अनकैप्ड खिलाड़ियों के सबसेट शामिल हैं।
23 खिलाड़ियों ने अपने आपको अधिकतम दो करोड़ के आधार मूल्य वाले सेट में रखा है, इसमें ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, ट्रेविस हेड, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर का नाम प्रमुख है। जबकि 13 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 1।5 करोड़ रुपये रखा है। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जो रूट और जोफ्रा आर्चर इस बार नीलामी का हिस्सा नहीं हैं। वहीं केदार जाधव, लिटन दास और शाकिब अल हसन का भी नाम नीलामी सूची में शामिल नहीं है।
इन खिलाड़ियों पर लगेगी करोड़ों की बोली
ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम की चर्चा काफी है। वह इस नीलामी में सारे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। तेज गेंदबाज स्टार्क आठ साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं और उन पर ज्यादातर फ्रेंचाइजी की नजरें रहेंगी। इस साल के विश्व कप के उभरते सुपरस्टार रचिन रविंद्र का बेस प्राइस 50 लाख है, लेकिन उनके लिए इससे कई गुना अधिक की बोली लग सकती हैं। भारत से शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल और शाहरूख खान का नाम इस सूची में शामिल हो सकता है। अर्शीन कुलकर्णी, कुमार कुशाग्र, मुशीर खान, समीर रिजवी और कुछ अन्य युवा अनकैप्ड चेहरे इस नीलामी में हो सकते हैं।