9और 10सितंबर को मेरी माटी ,मेरा देश कार्यक्रम में विशेष अभियान चलाएगी प्रदेश भाजपा: प्रदीप वर्मा
सभी घरों से होगा मिट्टी का संग्रह
RANCHI: प्रदेश भाजपा आगामी 9एवम 10सितंबर को मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम के तहत गांव एवम शहरों में घर घर से मिट्टी संग्रह का अभियान चलाएगी।
जिस घर में मिट्टी उपलब्ध नहीं हों वहां से एक मुट्ठी चावल लिए जायेंगे। यह जानकारी प्रदेश महामंत्री एवम मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में यह अभियान चलाया जा रहा।
उन्होंने बताया कि गांव स्तर पर 1से 17सितंबर तक मिट्टी संग्रह के कार्यक्रम चलाए जा रहे। प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने संकल्प यात्रा के दौरान लोहरदगा से अभियान का शुभारंभ किया है।
बताया कि प्रत्येक गांव में हर घर से मिट्टी संग्रह के अतिरिक्त प्रत्येक गांव में 75पौधे लगाकर अमृत वाटिका निर्माण, शहीद के गांव में विद्यालय में शिला फलकम लगवाना तथा गांव स्तर पर पंच प्रण की प्रतिज्ञा सामूहिक कराना जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।
डॉ वर्मा ने बताया कि 3 से 13 अक्टूबर तक हर ब्लॉक का एक कलश तैयार होगा जिसमे उस ब्लॉक के गांव की मिट्टी होगी।
ब्लॉक में सामूहिक रूप से सांस्कृतिक एन सी सी कैडेट, एन एस एस,स्काउट,युवा,महिला,किसान सभी को शामिल कर शहीदों के सम्मान के साथ प्रदेश में कलश भेजने के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
बताया कि 25 से 28अक्टूबर तक सभी 263 ब्लॉक से आए अमृत कलश को प्रदेश मुख्यालय में सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित कर दिल्ली भेजना है।
सार्वजनिक कार्यक्रम में सांसद,विधायक गण शामिल होंगे।
डॉ वर्मा ने बताया कि दिल्ली में निवास करने वाले विभिन्न प्रदेशों के लोग अपने अपने प्रदेश से आए कलश का दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पारंपरिक भेष भूषा के साथ स्वागत करेंगे।
बताया कि 29 एवम 30अक्टूबर को इन अमृत कलशों में लाई गई मिट्टी दिल्ली कर्तव्य पथ पर शहीदों के सम्मान में बनने वाली अमृत वाटिका में समर्पित की जाएगी।
बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री जी देश भर से कलश लेकर आए स्वंसेवाकों को संबोधित करेंगे।