मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल के अंतिम महीनों में घोषणाओं की झड़ी लगा कर जनता को कर रहे हैं दिगभ्रमित : प्रतुल शाहदेव

0

गरीबों को ₹25 प्रति लीटर पेट्रोल में सब्सिडी देने की योजना पहले ही टांय टांय फिस हो गई है

 RANCHI: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घोषणावीर मुख्यमंत्री हैं।

वह अपने कार्यकाल के अंतिम चंद महीनों में घोषणाओं की झड़ी लगाकर जनता को भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रहे हैं।

प्रतुल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अबुआ आवास योजना की घोषणा 15 अगस्त को ही की थी।लेकिन आज तक इस योजना के लिए 15000 करोड रुपए बजट का प्रावधान कैसे होगा, इसका कोई स्पष्ट जिक्र नहीं किया।

ना ही इस योजना के लिए कहां पर आवेदन देना है यह भी स्पष्ट नहीं है। जाहिर तौर पर मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष में अपने वायदे को पूरा करने का नाटक कर रहे हैं। लेकिन जनता असलियत जानती है।

प्रतुल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इसी तरह ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत की और उसमें सब्सिडी देने की घोषणा की। लेकिन उसके डिलीवरी मेकैनिज्म को इतना पेचीदा बना दिया कि लाभुकों को शायद ही इसका लाभ मिल पाए।

प्रतुल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए प्रचार पर खर्च करके गरीबों के लिए प्रति लीटर पेट्रोल में ₹25 सब्सिडी की घोषणा की थी। चंद महीनों में ये घोषणा हवा हवाई हो गई और अब इसका लाभ उठाने वाले लोगों की संख्या नगण्य हैं।

प्रतुल ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इस सब्सिडी का लाभ लेने वाले लोगों की माहवार सूची जारी करें।

प्रतुल ने कहा कि यह सरकार अपने चार साल पूरा करने जा रही है।पहले 4 साल सिर्फ भ्रष्टाचार और लूट,खसोट में बीता।अब चुनाव में अपनी आसन्न हार को देखकर इनको गरीबों की याद आ रही है।

लेकिन इन चार वर्षो में झारखंड के गरीबों,आदिवासी, मूलवासियों ने बहुत कुछ सहा है।मुख्यमंत्री को अगले चुनाव में माकुल जवाब मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed