मुस्लिम समाज ही नहीं पूरा देश सेना के साथ खड़ा है : मुफ़्ती अज़हर

0
IMG-20250515-WA0019

कॉलक्टिव स्ट्रेंथ का नतीजा है ऑपरेशन सिंदूर की क़ामयाबी: चौधरी

RANCHI  : आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश के सुरक्षा एजेंसियों को मुबारकबाद देते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस उलेमा एवं विमर्श फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया!

उन्होंने देश की सेना, सुरक्षा एजेंसियों और कर्नल सोफिया कुरैशी विंग कमांडर व्योमिका सिंह को मुबारकबाद दी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुफ्ती अब्दुल्लाह अज़हर कासमी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के सफलता और वीरता की अजय कहानी है।

ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस उलेमा आतंकवाद के खिलाफ सेना के साथ खड़ा है। भारत के वीरों ने आतंकवाद के खिलाफ जो क़दम उठाया मुस्लिम समाज और पूरा देश साथ खड़ा है।

मध्यप्रदेश के मंत्री ने जो सेना और इस ऑपरेशन के खिलाफ बोला है हम उसका कड़ी निंदा करते है।

कोर्ट के आदेश के बाद भी उस मंत्री पर एफआईआर नहीं होना दुर्भाग्य पूर्ण है। अनेकता में एकता को मजबूत करना है।

देश के सुरक्षा एजेंसियों के साथ हमलोग खड़े है।

वहीं विमर्श फाउंडेशन के अध्यक्ष गौतम चौधरी ने कहा कि हमारा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है।

चाहे वो किसी भी प्रकार का आतंकवाद हो। यह देश संविधान से चलता है। ऑपरेशन सिंदूर की जीत देश की 140 करोड़ लोगों की संगठित एकता का फल हैं।

हमलोग देश के संविधान, कोर्ट और प्रशासन पर विश्वाश करने वाले लोग है।

दुनिया का कोई भी ताकत अगर हमारे देश तरफ आंख उठाता है तो हम उससे मिलकर मुकाबला करेंगे।

वहीं मौलाना हम्माद कासमी ने कहा कि समाज के परेशानी को हल करने के लिए मुस्लिम मजलिस उलेमा आगे रहा है।

देश और संविधान सबसे बड़ा है। हमारा मज़हब, जात अलग है लेकिन देश के मामले में हम एक हैं।

इस मौके पर मुफ्ती अब्दुल्लाह अज़हर कासमी, गौतम चौधरी, क़ाज़ी ओज़ैर, कारी जान, मौलाना सलाहुद्दीन, बच्चा बाबू, मौलाना हम्माद कासमी,

कारी नौशाद, प्रोफेसर शकील अंसारी, मुख्तार अहमद अंसारी, जबीउल्लाह अंसारी, मो जैदी, हाजी फिरोज जिलानी, हाफिज जावेद समेत कई लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों