37 वां राष्ट्रीय खेल ,गोवा: एथलेटिक्स और लॉन बॉल का प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ
RANCHI: 37वें राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर आज यहाँ एथलेटिक्स और लॉन बॉल का प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हो गया।
एथलेटिक्स का प्रशिक्षण शिविर बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में जबकि लॉन बॉल का प्रशिक्षण शिविर नामकुम स्थित स्टेडियम में प्रारंभ किया गया।
एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ी विनोद सिंह के निर्देश में जबकि लॉन बॉल में डॉ मधुकांत पाठक के निर्देश में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
डॉ पाठक ने बताया कि पुलिस सेवा के खिलाड़ी आगामी दिनों में कैम्प जॉइन करेंगे।
सेपक टकरा विशेष प्रशिक्षण शिविर
सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखंड के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया
RANCHI:37वे राष्ट्रीय खेलो की तैयारियों के मद्देनजर ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के दौरान सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखंड के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों से मुलाकात की।
और उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान प्रेसिडेंट उदय साहू सहित शैलेंद्र कुमार,शिवेन्द्र दुबे मौजूद थे।यह प्रशिक्षण शिविर दिल्ली से आये प्रशिक्षक अंकित बालियान के निर्देश में हो रहा है।
जिसमें इनका सहयोग झारखंड सेपक टकरा के वरीय कोच सह तकनीकी पदाधिकारी अमरेंद्र दत्त द्विवेदी ,शारीरिक प्रशिक्षक कौशल्या कर रही है।