101 महावीर झंडा के साथ निकलेगा पूर्वी क्षेत्र का जुलूस

0

राम नवमी पर्व आज धूमधाम से मनाया जायेगा
RANCHI:  101 महावीर झंडा के साथ निकलेगा पूर्वी क्षेत्र का जुलूस- रमेश सिंह, बजरंग वर्मा
श्री महावीर मंडल पूर्वी क्षेत्र का ऐतिहासिक रामनवमी की शोभा यात्रा जुलूस की पूरी तैयारी कर ली गई है।

 

यह जानकारी देते हुए पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष रमेश सिंह और बजरंग वर्मा ने बताया कि बूटी मोड से 3:00 बजे शोभायात्रा जुलूस 101 महावीर झंडा के साथ अध्यक्ष रमेश सिंह कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग वर्मा मुख्य संरक्षक संजीव विजयवर्गीय सुप्रियो भट्टाचार्य युवराज पासवान अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में निकल जाएगा।

शोभा यात्रा जुलूस बूटी मोड से होते हुए खेलगांव, गाड़ी गांव, कोकर चौक, लालपुर चौक थडपकना होते हुए अल्बर्टा एक्का चौक से निवारणपुर तक जाएगी।
इस जुलूस में कोलकाता की ताशा पार्टी झारखंड के लोक कलाकारों द्वारा नृत्य और भारी संख्या में महिलाएं तलवार लेकर जुलूस का नेतृत्व करेगी।

जुलूस जिन रास्तों से होकर जाएगी उन रास्तों में स्वागत शिविर लगाने वाले को पूर्वी क्षेत्र द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
जुलूस के बारे में जानकारी देते हुए रमेश सिंह बजरंग वर्मा ने बतलाया कि 500 वर्षों के बाद रामलला अयोध्या में विराजमान हुए हैं।

तो इस बार श्री महावीर मंडल पूर्वी क्षेत्र का जुलूस भी ऐतिहासिक एवं आकर्षण होगा।

शोभायात्रा जुलूस को भव्य रूप देने के लिए समिति के सदस्य राजूराम बसंत दास, अजय गुप्ता, संतोष महतो, दिलीप स्वर्णकार संजय महतो महेश सिंह अनिल अग्रवाल, अर्जुन यादव, उत्तम दुबे दीपू पासवान, महेंद्र जायसवाल, दिनेश साहू, मनोज गुप्ता, सुशील केसरी, अजीत दास, संजय वर्मा,

बाबू घनश्याम सिंह, दिनेश सिंह, अमित वर्मा, पप्पू वर्मा, नरेंद्र विश्वास, संतोष अग्रवाल, कालूराम,

रणजीत सिंह, बिल्लू चौधरी, भोलू अंबष्ट, संतोष उरांव, काफी संख्या में समिति के लोग लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed