उड़ता झारखण्ड नहीं बनने देंगे : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू
रांची को ड्रग्स और नशाखोरी के चंगुल में फँसने और इसके कारण युवाओं की हो रही तबाही के खिलाफ
रांची रिवोल्ट जनमंच की जागरूकता रैली का आयोजन 5 अप्रैल को
RANCHI: सामाजिक – वैचारिक संगठन रांची रिवोल्ट जन मंच के संयोजक, भाजपा नेता एवं अधिवक्ता डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने कहा है कि नशे की गिरफ्त में आकर झारखण्ड और रांची को उड़ता झारखण्ड नहीं बनने देंगे।
डॉ. बब्बू ने कहा कि रांची के स्वभाव और यहाँ की प्रकृति के खिलाफ में जाकर अनेक असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों के कारण आज रांची में स्थिति ऐसी हो गयी है कि ब्राउन शुगर के साथ ही अन्य नशीले पदार्थों का व्यापार धरल्ले से जारी है।
डॉ. बब्बू ने कहा कि केवल पुलिस और प्रशासन के बलबूते पर इस गंभीर समस्या को दूर नहीं किया जा सकता और इसके लिये जागरूकता बहुत ज्यादा जरूरी है।
डॉ. बब्बू ने कहा कि रांची रिवोल्ट जनमंच, लक्ष्य अकादमी और अन्य सामाजिक संगठनों की आज मोरहाबादी मैदान में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 5 अप्रैल शुक्रवार को होटल संस्कार के सामने स्थित फुटबॉल मैदान में सुबह साढ़े सात बजे से जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा।
जिसमें विविध सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ ही युवा और छात्र-छात्रा भी नशे के खिलाफ दौड़ में भाग लेंगे।
डॉ. बब्बू ने सभी से अपील की है कि नशाखोरी से अपने परिवार एवं समाज को बचाने के लिये इस अभियान में असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों के साथ ही पेडलर्स को पकड़ने के लिये इस अभियान में सभी का शामिल होना बहुत जरूरी है।
आज की बैठक में डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, सुनील टोप्पो, सुनील कुमार यादव, कमल सिंह,
मुन्ना यादव, सूरज कुमार सिन्हा, संतोष दीपक, विजय दत्त पिन्टू, अभिषेक कुमार मिंकु, प्रभात सहाय सहित अनेक लोग उपस्थित थे।