रिम्स निदेशक ने किया अस्पताल एवम कालेज परिसर का भ्रमण
चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ और डीन डॉ विद्यापति के साथ परिसर का पैदल निरीक्षण किया
ट्रॉमा सेंटर में मरीज के साथ परिजनों की भीड़ देखकर निदेशक ने जताई चिंता, परिजनो से भीड नही लगाने का किया आग्रह
50 बिस्तरों वाले सीसीयू का ऑनलाइन शिलान्यास 25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करेगे
RANCHI: रिम्स अस्पताल व कॉलेज में विभिन्न व्यवस्थाओं में सुधार लाने हेतु रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने आज परिसर का भ्रमण किया।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ और डीन डॉ विद्यापति के साथ उन्होंने परिसर का पैदल निरीक्षण किया।
सबसे पहले वह रिम्स नर्सिंग कॉलेज पहुंचे जहां छात्राएं प्रायोगिक परीक्षा दे रही थीं।
नर्सिंग कॉलेज की प्राध्यापिका और अन्य स्टाफ से कॉलेज की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और परिसर की साफ सफाई के आवश्यक निर्देश दिए।
इसके पश्चात उन्होंने उस क्षेत्र का दौरा किया जहां 50 बिस्तरों वाले सीसीयू का निर्माण होना है जिसका ऑनलाइन शिलान्यास 25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा होना है।
इसके बाद उन्होंने पावरग्रिड द्वारा निर्मित रोगी विश्राम गृह का भी निरीक्षण किया।
निदेशक डॉ राजकुमार रिम्स परिसर का भ्रमण करते हुए सेंट्रल इमरजेंसी व ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और वहां की व्यवस्था का निरीक्षण किया।
अपने पहले निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रॉमा सेंटर को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए थे।
आज वहां सुविधाएं पहले से व्यवस्थित पाई गई। हालांकि ट्रॉमा सेंटर में मरीज के साथ परिजनों की भीड़ देखकर उन्होंने चिंता जताई और उन्होंने परिजनों से आग्रह किया है कि अधिक भीड़ न लगाए इस से मरीजों के इलाज में बाधा होती है।