शिवलिंग का तीन दिवसीय प्राण- प्रतिष्ठा अनुष्ठान प्रारंभ

0

सुर्यपुरी भगवान शिव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान

कलश यात्रा में बिखेरी भक्ति की अनूठी छटा

RANCHI: रातू रोड सुर्यपूरी नायक चौक देवी मंडप रोड
स्थित सुर्यपुरी भगवान शिव मंदिर में शिवलिंग प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान का शुभारंभ मंगलवार को भव्य कलश यात्रा से हुआ।

जोकि 22 फरवरी तक चलेगा। सुबह सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरूष श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल होने निकले।

इस दौरान विश्वास व श्रद्धा की ऐसी धरा बही कि श्रद्धालु निहाल हो उठे।

अमीर-गरीब के भेदभाव से परे प्रभु के पूजन में सभी निमग्न थे। हर कोई रमा हुआ था।

शहर की राह हुये भक्तिमय

कलश यात्रा में कलशधारी महिलाओं ने भक्ति की अनूठी छटा बिखेरी। इस दौरान शहर की राह भक्तिमय हो उठी। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु अपने सिर पर कलश लेकर हर हर महादेव के जयघोष के साथ सुर्यपुरी भगवान शिव मंदिर से अखाड़ा महावीर मंदिर नायक चौक पहुंचे।

उसके उपरांत पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भराई रस्म हुआ। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु कॉलोनी भ्रमण कर पुनः मंदिर परिसर पहुंचे।

जहां कलशों की विधिवत स्थापना करायी गयी।

हर कदम दरबार की ओर

कलश यात्रा में भक्तों के कदम भले ही थक गये, लेकिन कारवां थमने के बजाय हर पल बढ़ता गया। हर कदम प्रभु के दरबार के समक्ष पहुंच कर ठीठक सा गया। दरबार की चमक से दर्शनार्थी पुलकित हो उठे। पूजन की इच्छा को व्याकुल नतमस्तक भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। इस दौरान विश्वास व श्रद्धा की ऐसी धरा बही कि श्रद्धालु दर्शन पाकर निहाल हो उठे।

प्रभु की भक्ति अक्षुण्ण : सीपी तिवारी(सुनील)

सीपी तिवारी(सुनील) ने कहा कि प्रभु का स्वरूप सब लागों के लिए है।

प्रभु भोलेनाथ की महिमा अपरमपार है।

अखंड हरि नाम कीर्तन

श्री तिवारी ने बताया कि गुरुवार को अखंड हरि नाम कीर्तन होगा।

इधर जैसे-जैसे अनुष्ठान के दिन नजदीक आते जा रहे, भक्तों का उत्साह बढ़ता जा रहा है।

वहीं, बुधवार को सुबह 8 बजे से शिवलिंग प्राण-प्रतिष्ठा पूजा तथा शाम 5 बजे से नगर भ्रमण कार्यक्रम संचालित होना है।

जबकि गुरुवार को भी शिवलिंग प्राण-प्रतिष्ठा पूजा,दोपहर 2 बजे से हवन अनुष्ठान तथा दोपहर 3 बजे से भंडारा का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed