अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने रवाना हुए पीएम मोदी, एक्स पर दी जानकारी
नई दिल्ली। अबू धाबी में एक भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है। इस्लामिक देश में बने इस मंदिर को लेकर वहां के लोगों में काफी उत्साह है। दूसरे देशों ने भी इस मंदिर के लिए शुमकामनाएं दी हैं। यात्रा के बारे में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी एक्स के जरिए साझा की है। वहीं, विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से भी भेंट करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024 में भाग लेंगे। पीएम मोदी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था मंदिर का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी अबू धाबी में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।
PM @narendramodi emplanes for two-nation visit to the UAE and Qatar. pic.twitter.com/wvWVtE2Q0b
— PMO India (@PMOIndia) February 13, 2024
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी आज यूएई की दो दिन की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। यूएई की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी अहलन मोदी कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे। संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय राजदूत संजय सुधीर ने कहा कि जैसे ही कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 65000 तक पहुंची उन्हें पंजीकरण रोकना पड़ा क्योंकि वे और अधिक लोगों को शामिल नहीं कर सकते थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यात्रा के दौरान संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। दोनों नेता आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। पिछले आठ महीनों में पीएम मोदी की संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति से यह पांचवीं भेंट होगी। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा का कहना है कि मंदिर का उद्घाटन पीएम की यूएई यात्रा का अहम हिस्सा है। उस दिन लगभग 2000-5000 भक्तों के मंदिर में आने की उम्मीद है। वहीं पीएम मोदी के प्रति लोगों में दीवानगी देश ही नहीं विदेश में भी देखने को मिल रही है। यूएई में होने वाले अहलन मोदी कार्यक्रम के लिए कराए गए पंजीकरण से यह साफ झलक रही है।