ट्रूडो की पॉलिटिक्स: पहले दिवाली सेलिब्रेशन, फिर कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला

0

नई दिल्ली। खालिस्तानियों ने कनाडा में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है. खालिस्तानियों ने उन लोगों को भी नहीं छोड़ा जो वहां पूजा करने आए थे. खालिस्तानियों द्वारा यह नापाक हरकत कनाडा के ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में हुआ है. हालांकि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को मंदिर में हिंदू भक्तों पर हुए हमले की निंदा की है. बता दें कि इससे पहले ट्रूडो ने दिवाली सेलिब्रेशन भी किया था. लेकिन सवाल उठता है कि क्या सिर्फ निंदा से हो जाएगा. क्योंकि कनाडा में आए दिन हिंदूओं को निशाना बनाया जाता है. मंदिर को भी खूब निशाना बनाया जाता है और इसके दिवारों पर अपशब्द और इसके अंदर तोड़फोड़ की जाती है.

ट्रूडो ने कहा, “ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में आज हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं. हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है.” उन्होंने “समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए त्वरित कार्रवाई” करने के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया. घटना का वीडियो फुटेज, जिसे कनाडा के एक सांसद सहित अनेक स्रोतों द्वारा व्यापक रूप से ऑनलाइन साझा किया गया, में कई लोगों को मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं पर लाठियों से हमला करते हुए देखा जा सकता है.

घटना से फैला आक्रोश
इस घटना ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया, जिसके कारण कनाडाई पुलिस को बड़ी संख्या में कर्मियों को तैनात करना पड़ा. पील क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख निशान दुरईप्पा ने संयम बरतने का आग्रह करते हुए कहा, ‘हम शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से विरोध करने के अधिकार का सम्मान करते हैं, लेकिन हम हिंसा और आपराधिक कृत्यों को बर्दाश्त नहीं करेंगे.’ उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि जो लोग ऐसी गतिविधियों में शामिल हैं, उनका पीछा किया जाएगा, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और उन पर आरोप लगाए जाएंगे.

भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि खालिस्तानी चरमपंथियों ने “लाल रेखा पार कर ली है”. सांसद ने घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, “कनाडाई खालिस्तानी चरमपंथियों ने आज एक लाल रेखा पार कर ली है. ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के परिसर के अंदर हिंदू-कनाडाई भक्तों पर खालिस्तानियों द्वारा किया गया हमला दिखाता है कि कनाडा में खालिस्तानी हिंसक चरमपंथ कितना गहरा और बेशर्म हो गया है”.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *