ब्रिटेन में अब की बार 400 पार, कीर स्टारमर ने मारी बाजी, ऋषि सुनक ने दिया इस्‍तीफा

0

लंदन। यूनाइटेड किंगडम में हुए आम चुनाव की मतगणना के रुझान में कंजर्वेटिव पार्टी, जो पिछले 14 सालों से सरकार में थी हार रही है। ब्रिटेन की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स की 650 सीटों पर मतदान हुए हैं। ब्रिटेन में अब की बार 400 पार है, कीर स्टारमर ने बाजी मारी है। प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोट पाने वाले उम्मीदवारों को विजेता घोषित किया जा रहा है। शुक्रवार को ही सभी सीटों के परिणाम जारी कर देने की उम्‍मीद है। रूझान में विपक्षी लेबर पार्टी प्रचंड बहुमत हासिल करने की तरफ बढ़ रही है और कंजर्वेटिव पार्टी के शासन का अंत हो गया है। कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने चुनावी हार की संभावनाओं को देखते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नई सरकार के गठन तक वो केयरटेकर प्रधानमंत्री बने रहेंगे।

रिजल्ट के ट्रेंड से पता चलता है कि अब तक कंजर्वेटिव उम्मीदवार हर उस सीट पर हार रहे हैं, जहां लेबर पार्टी पर पिछले चुनाव में उनकी बढ़त 30% से कम थी। इसी तरह पार्टी ने लिबरल डेमोक्रेट्स के खिलाफ हर उस सीट को खो दिया है, जहां बहुमत 30% से कम था। इस चुनाव में विपक्ष पारंपरिक कंजर्वेटिव पार्टी के गढ़ वाले क्षेत्रों में गहरी सेंध लगा रहा है। कीर स्टारमर ने मतदान प्रक्रिया में शामिल सभी लोगों और अपने साथी उम्मीदवारों का धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा, कि हमारे लोकतंत्र का दिल वेस्टमिंस्टर या व्हाइटहॉल में नहीं, बल्कि टाउन हॉल, सामुदायिक केंद्रों और वोट रखने वाले लोगों के हाथों में धड़कता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed