Pakistan का नया फरमान, सोशल मीडिया पर चुनावी फर्जीवाड़े से जुड़ी पोस्ट करने वालों के खिलाफ होगा एक्‍शन

0

नई दिल्‍ली । पाकिस्तान में चुनाव पूरे होने के बाद अब तक सरकार का गठन नहीं हो पाया है. इस बार पाकिस्तान में हुए चुनावों में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े के आरोप भी लगे हैं. पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार फर्जीवाड़े की जांच तो नहीं करा रही है, लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर फर्जीवाड़े से जुड़ी पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लेने का प्लान बनाया है।

पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने एक संयुक्त जांच दल का गठन किया है, जिसमें खुफिया एजेंसी ISI को भी शामिल किया गया है. यह समिति चुनावी फर्जीवाड़े को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले लोगों की पहचान करेगी. इनकी रिपोर्ट के आधार पर ही आगे एक्शन लिया जाएगा. जांच करते हुए 15 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।

PTI लगातार लगा रही है आरोप

संयुक्त जांच दल (जेआईटी) उन संबंधित लोगों की जांच करेगा, जिन्होंने सरकारी अधिकारियों और पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के पदाधिकारियों को ट्रोल किया है और संबंधित कानूनों के तहत दोषियों की पहचान और मुकदमा चलाया जाएगा. जेआईटी का गठन जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के लगातार आरोपों के मद्देनजर हुआ है कि सरकारी अधिकारी और ईसीपी के लोग भी उस काम में शामिल थे जिसे खान ने अन्य बताया था. हालांकि, उन्होंने दावा किया कि सभी धांधलियों ने उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वियों को उनकी पार्टी का जनादेश चुराने में सक्षम बनाया।

PML और PPP के बीच हुआ समझौता!

मतदान के दिन के दो सप्ताह बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) ने पूर्व प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाने के लिए सत्ता-साझाकरण समझौता किया, एक ऐसा कदम जो प्रभावी ढंग से हो सकता है खान को सत्ता से बाहर रखें।

सबसे ज्यादा इमरान के समर्थक जीते

पीएमएल-एन और पीपीपी दोनों ने वोट में धांधली सहित विवादों से घिरे चुनाव में खान की पीटीआई द्वारा समर्थित उम्मीदवारों की तुलना में संसद में कम सीटें जीतीं. पीटीआई ने आरोप लगाया है और सोशल मीडिया पर एक बड़ा अभियान चलाया है जिसमें दावा किया गया है कि धांधली करने वालों के साथ शक्तिशाली प्रतिष्ठान का हाथ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed