पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने दी अफगानिस्तान को हमले की चेतावनी, कहा- घर में घुसकर मारेंगे

0

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान को हमले की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जो आतंकवादी हमले हो रहे हैं, उनमें अफगानिस्तान में बैठे तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों का हाथ है। ऐसे में उन्हें खत्म करने के लिए यदि हमें अफगानिस्तान की धरती पर हमला करना पड़ा तो वह भी करेंगे। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हमें आतंकी संगठनों को निपटाना होगा, उनके ठिकाने खत्म करने होंगे। मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था और आतंकी हमलों को लेकर चिंता जताई थी। इसके बाद ही ख्वाजा आसिफ का यह बयान आया है।

जमात नेता ने कहा था कि पाकिस्तान में ऐसे हालात बन गए हैं कि पुलिस कई ठिकानों पर रात में तो जा ही नहीं सकती। इसकी वजह यह है कि इन इलाकों में छिपे लोगों के पास बड़े पैमाने पर हथियार बरामद होते हैं। इसी को लेकर जवाब ख्वाजा आसिफ से वॉयस ऑफ अमेरिका से एक इंटरव्यू में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम तो अफगानिस्तान में आतंकी संगठनों को निपटाने के लिए हमले भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करना अंतरराष्ट्रीय नियमों के खिलाफ भी नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि काबुल हमारे यहां आतंकी भेज रहा है। हमें ऐसे निर्यातकों पर लगाम तो कसनी ही होगी।

पाक के मंत्री ने कहा कि तालिबान के लोग अफगानिस्तान में बैठकर काम कर रहे हैं। इन आतंकियों की संख्या हजारों में हैं। उन्होंने कहा कि इमरान खान की सरकार के दौरान ये लोग पाकिस्तान में घुस आए थे और यहीं से हमले कर रहे थे। अब जब इन पर सख्ती हुई है तो अफगानिस्तान भाग गए हैं। मंत्री ने कहा कि हम तालिबान से कोई बात नहीं कर सकते। शहबाज सरकार के मंत्री ने कहा कि पूरे देश से आतंकियों को निपटाने के लिए ही हमने ‘अज्म-ए-इश्तेहकाम’ लॉन्च किया है। पाक मंत्री ने कहा कि हम अफगानिस्तान से आने वाले वाहनों और लोगों पर भी नियंत्रण कसेंगे। पाकिस्तान में कोई एंट्री अब वैध वीजा और पासपोर्ट पर ही हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *