नेपाल का सत्ताधारी गठबन्धन टूट के कगार पर, ओली ने मांगा प्रधानमंत्री का इस्तीफा

0

काठमांडू । नेपाल का सत्ताधारी गठबन्धन टूट के कगार पर पहुंच गया है। बस इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है। नेपाल के सत्तारूढ़ गठबन्धन के प्रमुख घटक दल नेकपा एमाले नेता केपी शर्मा ओली और प्रमुख विपक्षी दल के नेता शेरबहादुर देउवा के बीच नया सत्ता समीकरण बनाने की सहमति के बाद प्रधानमंत्री प्रचण्ड से इस्तीफा देने की मांग की गई है। सोमवार सुबह प्रधानमंत्री निवास पहुंच कर केपी शर्मा ओली ने प्रचण्ड से इस्तीफा देने का आग्रह किया। ओली का कहना है कि नया सत्ता समीकरण बनने के बाद बहुमत गंवा चुके प्रधानमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

जवाब में प्रधानमंत्री प्रचण्ड ने ओली को इसी गठबन्धन का नेतृत्व करने की पेशकश की। ओली से मुलाकात के दौरान प्रचंड ने वाम एकता को कायम रखने के लिए भी इस गठबन्धन को बचाना जरूरी होने की बात कही है। प्रचण्ड ने कहा कि वे ओली का समर्थन करने के लिए भी तैयार हैं लेकिन ओली ने कहा कि दूसरी तरफ समझौता हो चुका है इसलिए अब इस पर पुनर्विचार नहीं हो सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *