नेपाल की विदेशमंत्री डॉ. राणा ने PM मोदी को भेजा न्‍योता, राजकीय यात्रा के लिए लिखा पत्र

0

काठमांडू । भारत दौरे के दौरान नेपाल की विदेशमंत्री डॉ. आरजू राणा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के तरफ से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नेपाल की राजकीय यात्रा का निमंत्रण पत्र सौंपा।

नई दिल्ली में सोमवार शाम हैदराबाद हाउस में हुई इस मुलाकात के दौरान नेपाल-भारत संबंधों पर चर्चा हुई। इस मुलाकात के बारे में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है कि उन्हें नेपाल के विदेश मंत्री राणा का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। भारत और नेपाल के बीच घनिष्ठ सभ्यतागत संबंध एक प्रगतिशील और बहुआयामी साझेदारी है और भारत दोनों देशों के बीच विकास साझेदारी में निरंतर प्रगति की आशा कर रहा है।

दिल्ली में नेपाली दूतावास ने जारी बयान में कहा गया है कि इस मुलाकात के दौरान नेपाल को नए हवाई मार्ग उपलब्ध कराने और पंचेश्वर परियोजना, सीमा सुरक्षा, ऊर्जा और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों देशों के बीच विदेश मंत्री स्तरीय वार्ता के दौरान द्विपक्षीय संयंत्र बनाने पर सहमत होने की जानकारी भी प्रधानमंत्री मोदी को दी गई। नेपाली दूतावास के मुताबिक, बैठक में व्यापार और परिवहन, निवेश और बुनियादी ढांचे के निर्माण के मुद्दों पर भी चर्चा हुई। नेपाल के तरफ से अब लगभग 1000 मेगावाट बिजली के निर्यात पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए और इससे नेपाल के आर्थिक रूप से और अधिक समृद्ध होने का विश्वास व्यक्त किया।

सोमवार को भारत सरकार ने नेपाल की 12 जलविद्युत परियोजनाओं से 251 मेगावाट बिजली के निर्यात को मंजूरी दे दी थी। इस मुलाकात के दौरान नेपाल की विदेशमंत्री डॉ. राणा ने नेपाली क्रिकेट के विकास के लिए भारत के निरंतर सहयोग पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नेपाल की राष्ट्रीय टीम को प्रशिक्षण के लिए बैंगलौर में सुविधा सम्पन्न ट्रेनिंग कैम्प के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। द्विपक्षीय पहलों और विकास परियोजनाओं में हुई प्रगति की समीक्षा के अलावा, बैठक में पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग के मौजूदा और नए क्षेत्रों में आगे सहयोग के अवसरों पर भी चर्चा हुई।

The post नेपाल की विदेशमंत्री डॉ. राणा ने PM मोदी को भेजा न्‍योता, राजकीय यात्रा के लिए लिखा पत्र appeared first on aajkhabar.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed