रईसी का हेलिकॉप्टर पहले भी हो चुका है दुर्घटनाग्रस्‍त, जानिए इससे जुड़ी सारी बातें…

0

तेहरान । ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रसीदी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर की मौत की पुष्टि ईरान सरकार ने भी कर दी है। उनका हेलिकॉप्टर एक दुर्गम पहाड़ी इलाके में रविवार को क्रैश हो गया था। इस हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दो अन्य लोगों की भी मौत हुई है। रईसी वियतनाम युद्ध काल के बेल 212 हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे थे। वह अजरबैजान से एक बांध का उद्घाटन करके वापस लौट रहे थे तभी भयंकर कोहरे और मौसम खराब होने की वजह से हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हो गई। काफी मशक्कत के बाद हेलिकॉप्टर के मलबे का पता लगाया जा सका।

1960 में इस हेलिकॉप्टर को कनाडा की सेना के लिए तैयार किया गया था। इसे अपग्रेड करके UH-1 ग्रेड का बना दिया गया। नई डिजाइन में टर्बोशाफ्ट इंजन का इस्तेमाल होता है। अमेरिकी सेना के बेड़े में इस हेलिकॉप्टर को 1971 में शामिल किया गया था। इसका इस्तेमाल फायर फाइटिंग, अधिकारियों के आने जाने के लिए किया जाता था।

जो ईरानी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वह सरकारी अधिकारियों को ले जाने के लिए ही इस्तेमाल होता था। इस हेलिकॉप्टर के हालिया वर्जन का इस्तेमाल पुलिस, मेडिकल ट्रांसपोर्ट, ट्रुप ट्रांसपोर्ट के लिए भी किया जाता था। इसके अलावा बेल 212 का इस्तेमाल जापान में कोस्ट गार्ड भी करते हैं। अमेरिका में फायर डिपार्टमेंट और सतर्कता एजेंसियां इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करती हैं। थाइलैंड में पुलिस के पास बेल 212 हेलिकॉप्टर है।

सितंबर 2023 में भी बेल 212 हेलकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। यूएई में एक प्राइवेट कंपनी द्वारा चलाया जाने वाला बेल 212 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। हेलीकॉप्टर सुंगुन नामक तांबे की खदान के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में जोल्फा और वरजक़ान के बीच स्थित है और तबरीज़ शहर से लगभग 70 किमी से 100 किमी दूर है, जो ईरान के सबसे बड़े शहरों में से एक है और वह शहर भी है जहाँ ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री जा रहे थे। हेलिकॉप्टर की दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद रविवार दोपहर से 40 अलग-अलग बचाव दल जंगली और पहाड़ी इलाके में भेजे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *