हिजबुल्लाह ने इजरायली सेना के ठिकानों पर दागे मिसाइल हमले, मदद के लिए आया अमेरिका

0

तेल अवीव । ईरान में हमास के मुखिया इस्लामइल हानिया की मौत के बाद से ही आगबबूला हिजबुल्लाह ने इजरायल पर देर रात हमल कर दिया। जानकारी के मुताबिक लेबनान की तरफ से उत्तरी इजरायल में कम से कम 30 मिसाइल दागे गए। हिजबुल्लाह ने इन हमलों की जिम्मेदारी भी ली है। उसने इजरायली सेना के बेस को निशाना बनाने का दावा किया है।

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सेना ने कन्फर्म किया है कि कई मिसाइल खाली जगहों पर गिरे और इन हमलों से कोई नुकसान नहीं हुआ है। आईडीएफ का कहना है कि जहां से रॉकेट फायर किए गए हैं, वहां इधर से भी हमले किए जाएंगे। बता दें कि मध्य एशिया में इन दिनों तनाव चरम पर है। ईरान ने भी इजरायल पर हमला करने की धमकी दी है।

मदद को आगे आया अमेरिका

मध्य एशिया के तनाव को देखते हुए अमेरिकी रक्षा मंत्री ने भी गाइडेड मिसाइल तैनात करने का आदेश दिया है। उन्होंने इजरयाल के रक्षा मंत्री के साथ बात भी की और बताया कि दो युद्धपोतों और एक सबमरीन को उनकी मदद करने का निर्देश दिया गया है। पेंटागन की तरफ से कहा गया है कि अब्राहम लिंकन स्ट्राइक ग्रुप को भी तैनाती का आदेश दिया गया है। इजरायली रक्षा मंत्री ने अमेरिका को बताया कि ईरान की धमकी के बाद इजरायल भी युद्ध की तैयारी कर रहा है।

चार इजरायली सेना के ठिकानों पर मिसाइल हमले

लेबनान के हिजबुल्लाह ने पिछले दो दिनों में इजरायली सेना को कई बार निशाना बनाने की कोशिश की। हिजबुल्लाह के बयानों के अनुसार, लेबनान-इजरायल सीमा पर कई दृश्य नियंत्रण प्रणालियों को नष्ट कर दिया गया और चार इजरायली सेना के ठिकानों पर मिसाइल हमले किए गए। सार क्षेत्र में, एक निर्देशित मिसाइल ने इजरायली सैन्य कर्मियों पर हमला किया। इसके अलावा शुक्रवार शाम को, हिज़्बुल्लाह ने सफ़ेद शहर के दक्षिण-पश्चिम में स्थित एक उत्तरी सैन्य रसद अड्डे पर हमला करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया।

बदले में इजरायली सेना ने 16 बस्तियों पर हमला किया

एक बयान के अनुसार, बदले में इजरायली सेना ने 16 बस्तियों पर हमला किया। इज़राइली वायु सेना के एक विमान ने बेरूत के आसमान में विस्फोटों की आवाज़ का अनुकरण करते हुए एक बार फिर विस्फोट किया। अक्टूबर 2023 में गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य कार्रवाई शुरू होने के बाद से इजरायल-लेबनानी सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। इजरायली सेना और हिजबुल्ला लड़ाके सीमा से लगे इलाकों में रोजाना एक-दूसरे के ठिकानों पर गोलाबारी कर रहे हैं। लेबनानी विदेश मंत्रालय के अनुसार, इजरायल से गोलाबारी के कारण लगभग 1,00,000 लोगों को दक्षिणी लेबनान में अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। इजरायल ने उत्तरी इज़राइल के लगभग 80,000 निवासियों के बारे में विस्थापित होने की सूचना दी है।

The post हिजबुल्लाह ने इजरायली सेना के ठिकानों पर दागे मिसाइल हमले, मदद के लिए आया अमेरिका appeared first on aajkhabar.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *