लाहौर से पकड़ाया ब्रिटेन में दंगा भड़काने की साजिश रचने वाला आरोपी फरहान आसिफ
लाहौर । ब्रिटेन में झूठी सूचना और अफवाह से दंगा भड़काने वाले पाकिस्तानी नागरिक को पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी ने लाहौर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फरहान आसिफ के रूप में हुई। वह फ्रीलांस वेब डेवलपर है। पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआइए) ने फर्जी जानकारी आनलाइन फैलाने के लिए उसपर साइबर अपराध का आरोप लगाया है।
एफआइए ने कहा कि यह साबित हो चुका है कि फर्जी खबर फैलाने वाला अकाउंट आसिफ का था। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ब्रिटेन ने उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध किया है या नहीं। आरोप है कि उसने ब्रिटेन में डांस क्लास में 29 जुलाई को चाकूबाजी में शामिल संदिग्ध के बारे में यूट्यूब और फेसबुक पर गलत सूचना फैलाई थी। उसने दावा किया था कि संदिग्ध हाल ही में ब्रिटेन आया है और शरण चाहता है। हमलावर ब्रिटेन का रहने वाला था।
गलत सूचना के लगातार प्रसारित होने के बाद वहां दंगा भड़क उठा था। धुर दक्षिणपंथियों ने शरण चाहने वालों पर हमला शुरू कर दिया था। भीड़ ने मस्जिद के साथ ही शरण चाहने वालों से जुड़े स्थानों को भी निशाना बनाया था। ब्रिटेन के कई शहर दंगे से प्रभावित हुए थे। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।
The post लाहौर से पकड़ाया ब्रिटेन में दंगा भड़काने की साजिश रचने वाला आरोपी फरहान आसिफ appeared first on aajkhabar.in.