32 दांतों के साथ पैदा हुई बच्ची, मां बोली- ये मजाक नहीं है

0

डलास. नवजात के पूरे 32 दांत क्‍या ऐसा हो सकता है. पर ऐसा हुआ है. शिशुओं में आमतौर पर छह से 12 महीने के बीच दांत निकलने शुरू हो जाते हैं, पूरे दांत आने में कई साल भी लगते हैं. लेकिन कोई बच्चा पूरे के पूरे 32 दांतों के साथ पैदा हो. एक अमेरिकी महिला ने ऐसे ही बच्ची को जन्म दिया, जिसका वीडियो देखकर लोग दंग रह गए हैं. यह एक अत्यंत दुर्लभ स्थिति है, जिसे ‘नेटल टीथ’ या ‘बेबी टीथ’ यानी जन्मजात दांत कहते हैं.

अमेरिकी राज्य टेक्सास के डलास की रहने वालीं नीका दीवा नामक एक महिला ने अपने नवजात शिशु की दुर्लभ स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए टिकटॉक का सहारा लिया है. उनका कहना है कि उनकी बेटी पूरे दांतों के साथ पैदा हुई थी. उन्होंने अपने दावे के समर्थन में एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें बच्ची के जन्म से लेकर अब तक की तस्वीरें दिखाई गई हैं.

महिला के मुताबिक जब उसने पहली बार अपनी बेटी को गोद में लिया तो उसके मुंह में सारे दांतों को देखकर दंग रह गई. उसे डॉक्टरों ने बताया कि यह एक बेहद दुर्लभ स्थिति है और अब वह इसके बारे में सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. महिला ने कहा कि यह मजाक नहीं है. इस पोस्ट को कई लोगों ने गंभीरता से लेने पर जोर दिया, तो कुछ को यकीन ही हुआ कि ऐसा भी हो सकता है. @ika.diwa इंस्टा अकाउंट से शेयर हुई वीडियो क्लिप पर तीन करोड़ से अधिक व्यूज आ चुके हैं.

इस स्थिति के कई कारण हो सकते हैं, जैसे जेनेटिक फैक्टर्स, कुछ मेडिकल कंडीशंस या गर्भावस्था के दौरान मां की स्वास्थ्य स्थिति. हालांकि, यह स्थिति अक्सर शिशु के लिए कोई गंभीर परेशानी नहीं बनती, लेकिन अगर दांत टूट जाए तो उसके निगलने का खतरा रहता है. इसके अलावा मां को दूध पिलाने में कठिनाई हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed