एईएम-भारत बैठक में आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौते की हुई समीक्षा: गोयल

0

लाओस/नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने शुक्रवार को लाओस (Laos) के वियनतियाने (Vientiane) में 21वीं आसियान-भारत आर्थिक मंत्रियों (एईएम-भारत) (21st ASEAN-India Economic Ministers (AEM-India) की बैठक में भाग लिया। गोयल ने इस बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि बैठक में आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौते की समीक्षा हुई। वह लाओस के वियनतियाने के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

केंद्रीय वाणिज्‍य मंत्री ने कहा कि (एईएम-भारत) की बैठक में आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौते (एआईटीआईजीए) की समीक्षा हुई और इसकी प्रगति पर ध्यान दिया गया, जिससे व्यापार और आर्थिक संबंध और मजबूत होंगे। इससे दोनों पक्षों के व्यवसायों के लिए नए अवसर पैदा होंगे। उन्‍होंने कहा कि इस बैठक में दोतरफा व्यापार के महत्व पर जोर दिया गया, जिससे दोनों क्षेत्रों के बीच मजबूत आपूर्ति श्रृंखला संबंधों और जीवीसी एकीकरण का मार्ग प्रशस्त होगा, जिससे पूरे क्षेत्र के व्यवसायों और लोगों को लाभ होगा।

वाणिज्‍य मंत्रालय कार्यालय ने दी जानकारी में बताया कि पीयूष गोयल ने 21वीं आसियान-भारत आर्थिक मंत्रियों की बैठक से पहले भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। वाणिज्‍य मंत्री ने फिक्‍की के नेतृत्व में भारतीय उद्योगों से आग्रह किया कि वे आसियान व्यवसायों के साथ संबंधों को गहरा करें और आपसी विकास और समृद्धि के लिए इस क्षेत्र में भारत के निर्यात को बढ़ाने के अवसरों की तलाश करें।

इससे पहले पीयूष गोयल ने 12वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के आर्थिक मंत्रियों की बैठक के दौरान स्विट्जरलैंड की आर्थिक मामलों की राज्य सचिव हेलेन बुडलिगर आर्टिडा के साथ मुलाकात की। गोयल ने कहा कि भारत- ईएफटीए व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते की पूरी क्षमता को साकार करने में प्रगति पर चर्चा हुई। इसके साथ ही खाद्य प्रसंस्करण, मशीनरी और उपकरण, और नवाचार के साथ-साथ हमारे व्यवसायों के लिए निवेश के अवसरों में सहयोग की खोज की, जिसका उद्देश्य हमारे व्यापार और आर्थिक संबंधों को मजबूत करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *