पाकिस्तान में स्कूल वैन पर फायरिंग में 2 बच्चों की मौत, 5 गंभीर

0

इस्‍लामाबाद. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरुवार को स्कूल वैन पर हमला कर दिया गया. शूटरों वैन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. घटना लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर अटक जिले के ढेरी कोट इलाके में हुई. पुलिस के मुताबिक स्कूल वैन बच्चों को उनके स्कूल छोड़ने जा रही थी तभी शूटरों ने उस पर फायरिंग कर दी.

पुलिस ने कहा कि हमले में 5 से 10 साल की उम्र के करीब सात बच्चे घायल हो गए, सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से दो मासूमों ने दम तोड़ दिया, जबकि और दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. साथ ही ड्राइवर को भी गंभीर चोट आई है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सरदार ग्यास गुल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से शूटरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं.

अब पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है कि क्या यह कोई आतंकवाद से जुड़ी घटना है या फिर स्कूल वैन के ड्राइवर की किसी से दुश्मनी थी. गृह मंत्री मोहसिन नकवी और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने घटना पर संज्ञान लिया और कहा कि स्कूल वैन को निशाना बनाने के इस जघन्य अपराध में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने पुलिस को शूटरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.

पंजाब के महानिरीक्षक डॉक्टर उस्मान अनवर ने भी हमले पर संज्ञान लिया और रावलपिंडी के क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने अटक डीपीओ को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए. पुलिस की फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना कर जांच में जुट गई है. इस घटना को लेकर न सिर्फ पंजाब की मुख्यमंत्री बल्कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी निंदा की है.

The post पाकिस्तान में स्कूल वैन पर फायरिंग में 2 बच्चों की मौत, 5 गंभीर appeared first on aajkhabar.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed