श्रीलंका में भारत के नए उच्चायुक्त संतोष झा ने संभाला प्रभार, राष्ट्रपति को सौंपा परिचय पत्र

0

नई दिल्‍ली । श्रीलंका में भारत के नए उच्चायुक्त संतोष झा ने प्रभार संभाल लिया और शुक्रवार को राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को अपना परिचय पत्र सौंपा। वह गोपाल बागले का स्थान लेंगे, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।

वरिष्ठ राजनयिक झा कोलंबो में प्रभार संभालने से पहले यूरोपीय संघ, बेल्जियम और लग्जमबर्ग में भारत के राजूदत रहे। वह 2019-2020 तक उज्बेकिस्तान में भारत के राजदूत रहे और 2017-2019 तक वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास में उप मिशन प्रमुख रहे। उन्होंने नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय में अहम पद संभाले हैं, जिनमें मानव संसाधन और प्रबंधन मामलों के प्रभाग के प्रमुख, पश्चिमी यूरोप और यूरोपीय संघ के साथ संबंधों के प्रभाग और नीति योजना प्रभाग के प्रमुख का पद शामिल है। संतोष झा ने 2007 से 2010 तक कोलंबो उच्चायोग में काउंसलर के रूप में भी काम किया और वाणिज्य तथा आर्थिक मामलों से जुड़े दायित्व संभाले।

एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान उन्होंने भारत-श्रीलंका विकास सहयोग की वास्तुकला को आकार देने में अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed