तारा सेवा सदन नर्सिंग होम जमशेदपुर में डॉक्टर पर हमला, आईएमए और झासा ने की कडी निंदा

0

RANCHI: तारा सेवा सदन नर्सिंग होम जमशेदपुर में गंभीर रूप से बीमार मरीज डॉक्टर ए के लाल के इलाज से स्वस्थ एवं संतुष्ट होकर घर लौटता है

और 03 घंटे बाद सुनियोजित तरीके से उसके परिजन 04-05 की संख्या में नर्सिंग होम आकर डॉक्टर पर जानलेवा हमला करते हैं।

यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई एम ए) एवं झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवाएं संघ (झासा) झारखंड इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता है।

यह दर्शाता है कि डॉक्टर समुदाय मरीज के इलाज के दौरान कितना असुरक्षित है और इस चिकित्सकों के समुदाय को मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की कितनी जरूरत है।

हमारी ऊर्जावान मुख्यमंत्री महोदय जो दोबारा चुनकर आए हैं, जिन्होंने प्रतिपक्ष का नेता होते हुए मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट बिल बिल के लिए जोरदार आवाज उठाई थी, संगठन उनसे हस्तक्षेप की मांग करती है।

धनबाद में चिकित्सकों की स्थिति भयावह है और इसके बारे में मुख्यमंत्री महोदय को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर ए के सिंह एवं उनकी टीम द्वारा दिया जा चुका है।

चिकित्सक संकट में है और इस भयपूर्ण माहौल में आक्रोशित है।

संगठन की मांगे हैं:- 1) सभी दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी हो और विधि संवत कड़ी करवाई हो। 2) डॉक्टर ए के लाल सेवानिवृत्ति सिविल सर्जन है।

शहर के प्रसिद्ध एवं सम्मानित चिकित्सक है।

इस घटना में भी स्थानीय लोगों ने इनका भरपूर साथ दिया है और दो आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस की मदद की है।

ऐसे में डॉक्टर ए के लाल एवं तारा सेवा सदन नर्सिंग होम को, अप्रिय घटना ना घटित हो जाए

इस उद्देश्य से, सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

3) मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट बिल को लागू किया जाए।

यह सरकार एवं विपक्ष दोनों की नैतिक जिम्मेवारी है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट बिल को सर्व सम्मति से पारित करें।

ताकि चिकित्सक भय मुक्त होकर मरीज के इलाज में अपना सर्वोत्तम प्रयास कर सके, रेफरल कम हो एवं

मृत्यु दर कम हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *