सुदेश महतो की पत्नी ने किया डिवाइन लेडी हब का भव्य शुभारंभ
महिलाओं की जरूरत की सभी सामान एक छत के नीचे: नेहा महतो
RANCHI : रांची शहर के कांके रोड खान मोहल्ला में महिलाओं से संबंधित सभी प्रकार की सामानों का शोरूम का शुभारंभ आज किया गया।
डिवाइन लेडी हब शोरूम का उद्घाटन आजसु सुप्रीमो की पत्नी नेहा महतो ने फीता काट कर किया।
इस मौके पर नेहा महतो ने कहा कि कांके रोड में इस तरह के दुकान खुलने से अब स्थानीय महिलाओं को अपनी जरूरत के समान के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
एक ही छत के नीचे महिलाओं को यूज़ करने वाली हर छोटी बड़ी सामान यहां उपलब्ध है।
इस मौके पर संचालक तहसीन बेगम ने कहा कि हमारे यहां सभी महिलाओं के सभी तरह अंगवस्त्र ,लेगिंग्स ,नाइटवियर ,कॉस्मेटिक, चूड़ियां, ज्वेलर्स, कुर्ता, दुपट्टा समेत सभी समान अच्छी क्वालिटी और किफायती और होलसेल दाम पर उपलब्ध है।
आदिल अज़ीम ने कहा की इस क्षेत्र में इस तरह का शॉप से लोगो को फायदा होगा।
उद्घाटन के मौके पर संचालक तहसीन बेगम, रफिया खातून, आदिल अजीम जिला परिषद सदस्य,
मो आसिफ, नुकूल तिर्की निवर्तमान पार्षद वार्ड 1, रमेंद्र कुमार सांसद प्रतिनिधि, आशुतोष तिवारी ,केंद्रीय सचिव आजसू
बबली कुमारी कांके प्रखंड अध्यक्ष, आजसू ,नईम अंसारी ,केंद्रीय सचिव आजसू ,ओम वर्मा केंद्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा आजसू,समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।