शिक्षा के साथ हुनर भी देना मकसद :मौलाना मुशर्रफ

0

एक दिवसीय अल्पसंख्यक कलयाण सम्मेलन सह बेगम हज़रत महल सिलाई सेंटर का उद्घाटन

RANCHI : मदरसा जामिआ अरबिया कासिमुल उलूम बेयासी रांची में एक अल्पसंख्यक कल्याण सम्मेलन सह बेगम हजरत महल सिलाई कढ़ाई सेंटर का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी रंजन यादव और विशिष्ट अतिथि मुमताज अली महासचिव,समाजवादी पार्टी झारखंड प्रदेश थे।

सिलाई-कढ़ाई सेंटर का उद्घाटन रंजन यादव, मुमताज अली, मौलाना डॉ मुशर्रफ आलम कासमी, देव प्रताप प्रधान थाना प्रभारी नरकोपी द्वारा सयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

रंजन यादव ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि महिलाओं को शिक्षित होने के साथ ही हुनरमंद होना भी बहुत जरूरी है।

ताकि वे स्वावलम्बी बन सके। ऐसे में उक्त प्रशिक्षण उनके लिए कारगर साबित होगा।

इसकी शुरुआत तीन सिलाई मशीनों से की गई। रंजन यादव ने मौक़े पर समाजवादी पार्टी के तरफ से तीन सिलाई मशीन देने का एलान किया।

मुमताज़ अली ने मदरसा की सराहना करते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए ऐसे पुण्य कार्यों में सभी को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

मदरसा के प्रिंसिपल और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा मौलाना डॉक्टर मुशर्रफ आलम कासमी ने कहा की शिक्षा के दौर मे प्रवेश कर इस इलाके के बच्चे बच्चियों को रोजगार से जुड़ पाए।

यहाँ शिक्षा के साथ हुनरमंद बानना है। उन्होंने कहा की जल्द ही कंप्यूटर सेंटर की शुरुआत किया जायेगा। अल्पसंख्यक कल्याण सम्मेलन का उद्देश्य केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के हितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ अल्पसंख्यक को जिस तरीके से दिया जा रहा है और उन योजनाओं को जिस प्रकार लागू किया जा रहा है।

उसकी संपूर्ण जानकारी आम लोगों तक पहुंचाना है। देश के संविधान में हर भारतवासी के अधिकार सुरक्षित है।

अल्पसंख्यकों को भी हर भारतीयों की तरह समान हासिल हैं।

इसमें उनकी सामाजिक आर्थिक और धार्मिक आजादी भी शामिल है। कार्यक्रम का अंत दुआ के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में नाज़िम मौलाना महताब आलम गाज़ी,

नाज़िम उमरे खारज़ा, मास्टर ज़मीरुद्दीन, मौलाना कासिम, मौलाना ग़ुलाम रब्बानी, मौलाना दानिश कमर, कारी इमरान,

मौलाना रमज़ान, समेत मदरसा के छात्र, छात्राये और आसपास क्षेत्र के दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *