संविधान बचाओ सम्मेलन 19 अक्टूबर को, राहुल गाँधी भाग लेंगे

0

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया, आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया

RANCHI:  लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा 19 अक्टूबर को जैप वन,डोरंडा के शौर्य सभागार में सिविल सोसाइटी सहित समाज के सभी वर्गों के साथ “संविधान बचाओ सम्मेलन” के माध्यम से संवाद किया जाना है।

इस कार्यक्रम की तैयारी के संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने विस्तृत जानकारी आज रांची पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश विधायक दल नेता डॉ रामेश्वर उरांव से प्राप्त की तत्पश्चात कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने हेतु कार्यक्रम स्थल का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।


इस अवसर पर निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल जी समाज के आम लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं।

केंद्रीय सत्तासीन ताकतें संविधान के द्वारा मिले आम लोगों के अधिकारों को छिनने का प्रयास कर रही है।

दबे- कुचले,पिछड़े,दलित, अल्पसंख्यक अपने अधिकारों के प्रति वर्तमान केंद्र सरकार के रवैये सशंकित हैं।

हमारा कर्तव्य है कि संविधान बचाने की लड़ाई कि इस मुहिम का हम एक मजबूत स्तंभ बने।

आज पूरे देश में संविधान बचाओ सम्मेलन की मुहिम गैर राजनीतिक लोगों द्वारा चलाई जा रही है,इस लड़ाई का हिस्सा हमें बनना पड़ेगा।

आज जिस तरह से संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है खुलेआम संविधान बदलने की बात भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही है।

उससे लगता है कि अपनी इस मंशा को पूरा करने के लिए भाजपा लोगों के बीच वे वैमनस्यताय बढ़ाने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *