सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी- बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग
08 रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी बूथों पर वेब कास्टिंग के माध्यम से रखी जा रही है नजर
मतदान प्रक्रिया की लाइव स्थिति पर रखी जा रही है नजर
RANCHI: 08- रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत सभी 2037 बूथों (रांची जिला में) पर रांची समाहरणालय स्थित कंट्रोल रूम से वेब कास्टिंग से नजर रखी जा रही है।
हर बूथ के भीतर और बाहर 4-डी कैमरे लगाए गए हैं और मतदान प्रक्रिया की लाइव स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
कमरा संख्या-207 से रांची जिला के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में लगातार पैनी नजर रखी जा रही है।
सभी मतदान केंद्रों में चल रहे मतदान प्रक्रिया की वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी उप विकास आयुक्त रांची, दिनेश कुमार यादव कर रहे हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, राहुल कुमार सिन्हा द्वारा लगातार कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त सम्बंधित सभी पदाधिकारियों, ऑपरेटरों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
वेब कास्टिंग की मदद से वोटिंग स्पीड की भी मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि किसी भी मतदाता को असुविधा न हो।
लोकसभा चुनाव
25/05/2024
अपराह्न 01:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक
सिल्ली-61- 59.42 प्रतिशत
खिजरी-62- 55.09 प्रतिशत
रांची-63- 45.95 प्रतिशत
हटिया-64- 51 प्रतिशत
कांके-65- 52.21 प्रतिशत
मतदान किया गया और मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।