रोटरी एवं राज अस्पताल द्वारा जोन्हा में निशुल्क मेगा स्वास्थ शिविर मे 500 से ज्यादा मरीजों को निःशुल्क परामर्श

0

रोटरी रांची डाउनटाउन , राज अस्पताल एवं एकस्थ संस्था के द्वारा गुरिडीह पंचायत के जिलिंग सोरेंग गांव में विशाल स्वास्थ्य शिविर

एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने के शिविर का आयोजन किया गया

RANCHI: राज अस्पताल रांची  रोटरी डाउनटाउन एवं एकस्थ फाउंडेशन के सहयोग से रविवार 16 जून को  जिलिंग सोरेन गांव (अँगड़ा) में एक विशाल स्वस्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे 500 से ज्यादा मरीजों को निःशुल्क परामर्श , जांच एवं निःशुल्क दवाइयाँ दी गयी।

इसके साथ ही जिन मरीजों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं था उनका आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया।

स्वस्थ्य शिविर में हड्डी, गुर्दे , सामान्य रोग एवं सर्जरी , छाती एवं फेफड़ा , दांत एवं जबड़े ,

स्त्री एवं प्रसूति, शिशु सम्बन्धी रोगों की जांच की गयी एवं मरीजों को चिकित्सीय सलाह के साथ साथ दवाईयाँ भी दी गयी।

इस शिविर में राज अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक एवं पैरामेडिक टीम उपलब्ध थी।

स्वस्थ्य शिविर में ग्रामीणों की सहभागिता एवं जागरूकता देखते ही बन रहि थी।

शिविर में रोटरी रांची डाउनटाउन से शालिनी जैस्वाल , सुखमीत मोदी , डॉ श्रुति गुप्ता , तूलिका झा , रैनि चंडोक, रिशा गुप्ता एवं बिंदिया आर्या जी शामिल थी।
रोटरी डाउनटाउन की चेयर पर्सन श्रीमती मर्यादा गंभीर ने बताया की इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना है ताकि लोग किसी गंभीर बीमारी के शिकार होने से बचे।

इस स्वस्थ्य शिविर को सफल बनाने में राज अस्पताल के सीईओ  साहिल गंभीर , एकस्थ संस्था से ऋषभ लोहिया एवं गुरिडीह पंचायत के मुखिया का बहुमूल्य योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *