रिम्स समेत राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर और इंटर्न 13 अगस्त से कार्य बहिष्कार करेंगे

0
कोलकाता के आरजी केएआर मेडिकल कॉलेज की सेकेंड ईयर पीजी की ड्यूटी के दौरान दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के विरोध मे राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज मे ठप्प रहेगी ओपीडी सेवा
RANCHI: कोलकाता के आरजी केएआर मेडिकल कॉलेज की सेकेंड ईयर पीजी की ड्यूटी के दौरान दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के विरोध मे  देश भर के डॉक्टरों में रोष है।
सभी राज्यों के चिकित्सक आंदोलन कर आरोपी की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
रिम्स मे रविवार को कैंडल मार्च निकाले के बाद सोमवार को रिम्स जेडीए ने आईएमए के सदस्यों के साथ बैठक की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मंगलवार से रिम्स समेत राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर और इंटर्न कार्य बहिष्कार करेंगे।
 राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज मे ओपीडी सेवा ठप रखेंगे। रूटीन सर्जरी भी बाधित रहेगी।
वार्ड में चिकित्सक ड्यूटी भी नही करेंगे।
हालांकि जेडीए वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अभिषेक ने कहा कि हड़ताल के दौरान गंभीर मरीजों की चिकित्सा में कोई लापरवाही नही बरती जाएगी। इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी।
उन्होंने कहा कि हमारी मांगें सरकार से है, जब तक वे पूरी नही होती तब तक सभी हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल की सूचना जेडीए ने स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव, रिम्स निदेशक व डीन एकेडमिक समेत सभी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को भी दे दी गई है।
जूनियर डॉक्टर्स की प्रमुख मांगे

निष्पक्ष और गहन जांच के लिए मामले को तत्काल सीबीआई को सौंपा जाए।

डॉक्टरों के लिए सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाए।

रात्रि पाली में काम करने वाले रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए वार्डों और इमरजेंसी में पुरुष/महिला डॉक्टरों के लिए अलग कमरे और शौचालय का प्रावधान सुनिश्चित किया जाए।

पूरे कॉलेज और अस्पताल परिसर को कवर करने वाले पूरी तरह कार्यात्मक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए।

पूरे परिसर और अस्पताल में 24×7 सक्षम गार्ड की व्यवस्था हो।

कॉलेज परिसर में कार्यात्मक स्ट्रीट लैंप लगाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *