रिम्स में जूनियर डॉक्टरों का फिर कार्य बहिष्कार से मरीजो की परेशानी बढी

0

होम गार्डों ने भी मारपीट की घटना के विरोध में किया हड़ताल

रिम्स प्रबंधन ने मामले में जांच कमेटी का किया गठन

RANCHI: झारखंड का प्रमुख चिकित्सा संस्थान, रिम्स में अभी कोलकाता मामले को लेकर जूनियर डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार समाप्त हुआ ही था कि मंगलवार को देर शाम रिम्स के सुरक्षा में तैनात होम गार्ड के जवानों के साथ मारपीट की घटना को लेकर फिर से जूनियर डॉक्टर कार्य बहिष्कार पर चले गये।

जूनियर डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा को छोड़कर ओपीडी सेवा और इनडोर सेवा में कार्य बहिष्कार शुरु कर दिया है।

जिससे ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप्प हो गयी है। मरीज और उनके परिजन परेशान हो कर इधर उधर भटक रहे थे।

इधर रिम्स की सुरक्षा में तैनात होम गार्ड के जवानों ने भी जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना को लेकर हड़ताल कर दिया है।

मारपीट मामले को गंभीरता से लेते हुए रिम्स प्रंबधन ने जांच कमेटी का गठन किया है।

रिम्स प्रबंधन के साथ पुलिस प्रशासन की ओर से सिटी एसपी सहित रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेन्द्र बिरुआ, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, डीन डॉ विद्यापति, डॉ शशिबाला सिंह, डीन( कल्याण) डॉ शिव प्रिये,

डीन (एक्जामिनेशन) डॉ मनोज कुमार,और जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधि शामिल थे।

जांच कमेटी दो दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

कमेटी में रांची सिटी एसपी, रिम्स के अपर चिकित्सा अधीक्षक, डीएसपी सदर रांची, एवं जिला समादेष्टा गुह रक्षा वाहिनी सदस्य होंगे। जूनियर डॉक्टर्स के कार्य बहिष्कार से रिम्स मे चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गयी है। वही होम गार्डो की हड़ताल से  रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है।

वहीं मरीजों की चिकित्सा सेवा भी पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गयी है।

रिम्स इमरजेंसी कक्ष में मरीजों की भीड़ बढ़ गयी है।

आज रांची शहर में मूसलाधार बारिश ने भी रही सही कसर पूरी कर दी।

भारी बारिश के कारण रिम्स के इमरजेंसी कक्ष के खिड़की से बारिश का पानी रिसने से पूरा इमरजेंसी कक्ष में पानी का जमाव हो गया है। इमरजेंसी के टिकट काउंटर में भी पानी भर गया काउंटर पर लोगों की भीड़ लगी रही।

परिजन अपने मरीजों के इलाज के लिए परेशान रहे।

रिम्स इमरजेंसी के बाहर एम्बुलेंसों की कतार लगी रही।

दो दो घंटे से मरीज एम्बुलेंस में पड़े रहे। रिम्स प्रंबधन पूरी तरह पंगु बना हुआ है।

पूरा रिम्स परिसर ऐसा लग रहा था मानो इमरजेंसी लगी हुई है।

रिम्स पूरी तरह भगवान भरोसे हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *