मीट-मछली की खुलेआम बिक्री पर प्रतिबंध लगाये प्रशासन और सरकार : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू

0

सावन में महीने में धार्मिक आस्था का ख्याल रखते हुए सरकारी प्रावधान के अनुसार मांस-मछली बिके

RANCHI:  भाजपा नेता, अधिवक्ता एवं सामाजिक-वैचारिक संगठन रांची रिवोल्ट जन मंच के संयोजक डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने राजधानी रांची के साथ ही पूरे झारखण्ड के प्रत्येक क्षेत्र में खुलेआम बिक रही मीट, मछली, मुर्गे की दुकानों पर रोक लगाने की माँग की है।

डॉ. बब्बू ने कहा कि सरकारी प्रावधानों एवं नियम के अनुरूप ही मीट, मछली, मुर्गा आदि को काटा जाये और तभी उसकी बिक्री करना बहुत जरूरी है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव और रांची के उपायुक्त को भेजे गये पत्र में डॉ. बब्बू ने कहा है कि सावन जैसे पवित्र महीने में जिस प्रकार से खुलेआम बिना किसी पर्दे या शीशे के मीट, मछली, मुर्गा आदि की बिक्री की जा रही है।

उससे भक्तों एवं श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था आहत हो रही है।

उन्होंने अनुरोध किया है कि सरकार के प्रावधानों के अनुरूप ही बिक्री की अनुमति दी जाये और निर्धारित मापदण्डों का हर हाल में सख़्ती से पालन हो और जिम्मेदार तथा दोषी बिक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *