झासा चुनाव का ऐलान, 19 जनवरी को
JSHSA के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयोजक, संयुक्त सचिव एवं अन्य पदो पर चुनाव होगा
RANCHI: सरकारी चिकित्सकों के संगठन झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन (झासा) का चुनावी ऐलान हो गया है।
कल यानी 16 दिसम्बर से नामांकन के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
नामांकन 30 दिसम्बर तक चलेगा जबकि चुनाव 19 जनवरी को होगा।
यह निर्णय कल सदर अस्पताल रांची में हुई झासा की बैठक में लिया गया है।
बैठक झासा के चीफ इलेक्शन कमिश्नर डॉक्टर लाल माझी की अध्यक्षता में हुई।
उन्होंने बताया कि JSHSA के नये सत्र 2025-2027 के चुनाव हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
आगामी सत्र का चुनाव हेतु नामाकन आवेदन 16.12-24 से 30-12-24 तक मांगा गया है।
चुनाव की तारीख 19 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।
इस चुनाव में JSHSA के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयोजक, संयुक्त सचिव एवं अन्य पदो पर चुनाव होगा ।